रायपुर। लॉकडाउन के दौरान गरीब परिवारों की मदद के लिए रायपुर ऑटोमोबाइल डीलर एसोसिएशन (राडा) और छत्तीसगढ़ ऑटोमोबाइल डीलर एसोसिएशन (काडा) ने मिलकर सहयोग करने का निर्णय लिया. राडा और काडा की ओर से मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए 10 लाख रुपए का चेक मंत्री मोहम्मद अकबर को भेंट किया. इस योगदान के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर आभार जताया है.

मंत्री मोहम्मद अकबर को चेक भेंट करने के दौरान राडा के अध्यक्ष मनीषराज सिंघानिया और अमर परवानी मौजूद थे. इस संबंध में जानकारी देते हुए मनीषराज सिंघानिया ने बताया कि वायरस के संक्रमण से जूझ रहे प्रदेश में वंचितों की मदद के लिए लोग अपने-अपने सामर्थ्य के अनुसार आगे आ रहे हैं. संकट की ऐसी घड़ी में राडा और काडा ने संयुक्त रूप से सहयोग करने का निर्णय लिया.

मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए दस लाख रुपए तो रायपुर कलेक्टर को एक ट्रक चावल दिए जाने की जानकारी देते हुए सिंघानिया ने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा किए जा रहे कार्य सराहनीय है. इस संक्रमण से लड़ने में हम उनके साथ खड़े हैं.