अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार. चोट व दर्द से तड़पते घायल पक्षी उल्लू का पशु चिकित्सालय में इलाज हुआ, जिससे उसकी जान बच गई. दरअसल गंभीर रूप से घायल व दर्द से तड़पते उल्लू को देख पक्षी प्रेमी मोहन साहू उसे लेकर जिला पशु चिकित्सालय पहुंचे, जहां चिकित्सक व स्टाफ ने इलाज किया और देखभाल के लिए विन विभाग के सुपुर्द किया.

इलाज कर रहे चिकित्सक ने बताया कि उल्लू अक्सर रात में निकलता है और इनकी नजर रात में ज्यादा तेज होती है. इसे पंखों के अंदर काफी चोट आई थी, जिसका इलाज किया गया है. अभी उसे कुछ दिन और निगरानी में रखना होगा, जिसके लिए वन विभाग के सुपुर्द किया गया है. उसका इलाज उपरांत जंगल में छोड़ा जाएगा.

बता दें कि लगातार पर्यावरण प्रदूषण के चलते अब पक्षी भी विलुप्तता के कगार पर हैं, जिसे देखते हुए इसका संरक्षण जरूरी है। वही पक्षी को घायल अवस्था में लाने वाले मोहन साहू ने बताया कि वे घुमने निकले थे कि पक्षी को तड़पते देखे जो उड़ नहीं पा रहा था जिसको लेकर पशु चिकित्सालय आये जहाँ ईलाज किया गया। बहुत अच्छा लगा कि पशु चिकित्सालय में आज पहली बार पक्षी का ईलाज करते देखा।

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक