अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में आज सीएम शिव-राज (CM Shivraj singh chouhan) का तीन साल पूरा हो रहा है। शिवराज सिंह एक ऐसे मुख्यमंत्री जो है पर्यावरण (environment) को बचाने के लिए संकल्पित है। कोरोना (Corona) संक्रमणकाल भी सीएम शिवराज का संकल्प नहीं रोक सका। पूरे प्रदेश में शिव-राज की एक अपील जनआंदोलन बन गई है।
नर्मदा जयंती के मौके पर इसी अमरकंटक में राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने संकल्प लिया था, कि वो अपने दिन की शुरुआत हर दिन एक पौधरोपण से करेंगे। 19 फरवरी 2021 के दिन सीएम ने संकल्प लिया था। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने करीब 2 हजार से भी ज़्यादा पौधे लगाए हैं। मध्यप्रदेश के अलावा, उत्तराखंड, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, नई दिल्ली, उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल, गुजरात, केरल, आंध्रप्रदेश, त्रिपुरा और कर्नाटक में भी पौधारोपण किया है। जलवायु परिवर्तन तथा ग्लोबल वार्मिंग के दुष्प्रभाव के इस दौर में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री की पहल ने वैश्विक जगत में अलग छाप छोड़ी है। अपील के कारण भोपाल सहित पूरे प्रदेश में पौध-रोपण की गतिविधि को विस्तार मिला है। प्रतिदिन कई सामाजिक संगठन और व्यक्ति, स्व-प्रेरणा से सीएम शिवराज सिंह के साथ पौधारोपण कर रहे हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक