Bihar News: बिहार के अलग-अलग जिलों से आवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए मिल रहे आवदेन के अजीबोगरीब मामले सामने आ रहे हैं, जो सरकारी दस्तावेजों के लिए की जा रही ऑनलाइन प्रक्रिया का मजाक उड़ा रही है। बिहार सरकार का आरटीपीएस (RTPS) पोर्टल एक बार फिर चर्चा में है, लेकिन इस बार वजह गंभीर है। पोर्टल पर कभी ट्रैक्टर, कभी डॉग बाबू और अब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम से भी निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया गया है।
ट्रंप के नाम से समस्तीपुर में आवेदन
आपको बता दें कि यह हैरान करने वाला मामला समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर प्रखंड का है। यहां 29 जुलाई 2025 को किसी अज्ञात व्यक्ति ने डोनाल्ड जॉन ट्रंप के नाम से ऑनलाइन आवेदन किया है। फॉर्म में ट्रंप के परिवार का भी पूरा विवरण दिया गया है, पिता का नाम फ्रेडरिक ट्रंप, माता का नाम मैरी ऐनी मैकलियोड, और पता: गांव हसनपुर, वार्ड 13, बाकरपुर पोस्ट ऑफिस, मोहिउद्दीननगर थाना, समस्तीपुर, बिहार। आवेदन में ईमेल आईडी [email protected] लिखी गई है और यह भी बताया गया है कि प्रमाण पत्र वोटर कार्ड बनवाने के लिए चाहिए।
पहले भी हो चुके हैं अजीबोगरीब आवेदन
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब आरटीपीएस पोर्टल पर ऐसे फर्जी आवेदन हुए हैं। कुछ दिनों पहले कुत्ते (डाग बाबू) के नाम से प्रमाण पत्र बनवाने का मामला सामने आया था, जिसके बाद से ऐसे मामलों की बिहार में बाढ़ सी आ गई है। अब तक सीएम नीतीश, राक्षस, भगवान राम, ट्रैक्टर, कौआ समेत अन्य नामों से फर्जी प्रमाण पत्र बनवाने के कई संगीन मामले सामने आ चुके हैं।
डिजिटल व्यवस्था पर उठ रहे सवाल
इन मामलों से यह साफ हो गया है कि RTPS पोर्टल पर आवेदन की कोई सख्त जांच व्यवस्था नहीं है। लोग बिना पहचान और जांच के स्वघोषणा पत्र (Self Declaration) देकर आवेदन कर रहे हैं और कभी-कभी उस आधार पर प्रमाण पत्र भी बन जा रहा है।
साइबर थाने पहुंचा मामला
फिलहाल ट्रंप के नाम से किए गए आवेदन का मामला साइबर थाने में पहुंच चुका है। पुलिस ने इसकी जांच कर रही है। अब देखना होगा कि सरकार इस तरह की फर्जीवाड़े को रोकने के लिए क्या कदम उठाती है और RTPS पोर्टल की सुरक्षा व्यवस्था को कैसे मजबूत करती है?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें