मानसा जिले में तेंदुए की मौजूदगी की अफवाहों ने स्थानीय लोगों में भय पैदा कर दिया है। सरदूलगढ़ इलाके के किसान खेतों में जाने से कतरा रहे हैं, और लोग रात में घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं। तेंदुए की खबरें फैलने के बाद, डिप्टी कमिश्नर कुलवंत सिंह ने एक विशेष समिति का गठन किया है, जिसमें जिले के सभी एसडीएम और वन विभाग के अधिकारियों को शामिल किया गया है।
हालांकि अभी तक किसी ने तेंदुए को प्रत्यक्ष रूप से नहीं देखा है, लेकिन इसकी चर्चा सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है। यह मामला सबसे पहले बाजेवाला जोड़कियां गांव से शुरू हुआ था और अब फूस मंडी, भगवानपुर, हिंगणा, साधूवाला, आलूपुर, बांद्रा, मीरपुर कला, मीरपुर खुर्द, रायपुर माखा और जोड़कियां मियां तक फैल गया है.
वन विभाग की टीम जुटी जांच में
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, डिप्टी कमिश्नर कुलवंत सिंह ने एक विशेष जांच समिति बनाई है। इस समिति में वन विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ मानसा, बुढलाडा और सरदूलगढ़ के उपमंडल अधिकारी भी शामिल हैं। वन विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि उनकी टीम मामले की गहन जांच कर रही है, और यदि कोई जंगली जानवर पाया जाता है, तो उसे तुरंत काबू में कर लिया जाएगा।

गांवों में सर्च ऑपरेशन की तैयारी
समिति जल्द ही सभी प्रभावित गांवों में तलाशी अभियान चलाएगी। यह ध्यान रखना जरूरी है कि पहले भी कई गांवों में जंगली जानवरों की मौजूदगी की अफवाहें फैली थीं, लेकिन इसका कोई ठोस प्रमाण नहीं मिला। इसी कारण, लोगों की शंकाओं को दूर करने और उन्हें सुरक्षित महसूस कराने के लिए यह समिति बनाई गई है।
- सीएम धामी ने अपनी माता के साथ किया पौधारोपण, कहा- मां और प्रकृति दोनों की सेवा करना हमारा कर्तव्य
- BJP National President Election 2025: जल्द हो सकता है BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव, लेकिन उससे पहले पार्टी निपटा रही ये काम; जानिए कहां अटक रही बात
- मानसून में न करें खानपान में लापरवाही, बढ़ जाता है बीमारियों का खतरा
- छत्तीसगढ़ में शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता, सीएम साय ने कहा- 100 करोड़ रुपए की लागत से बनेगी आधुनिक एजुकेशनल सिटी …
- एक ही परिवार के 4 लोगों ने अपनाया सनातन धर्म: हसीना बनी रुक्मिणी, फरीद बना अक्षय, असलम बने अजय और राशिब को दिया राजकुमार नाम