नई दिल्ली. कर्नाटक के गुडग में एक बुजुर्ग पेंशन नहीं मिलने से कई महीनों से परेशान चल रहा था. एक बुजुर्ग ने रुकी हुई पेंशन को पाने के लिए एक अलग रास्ता चुना. कुष्ठ रोग से पीड़ित शख्स ने हाथ में कोबरा सांप लेकर तहसीलदार के आफिस पहुंच गया.
बुजुर्ग पेंशन नहीं मिलने से लगातार परेशान था और अंत में उसने विरोध दर्ज करने के लिए अनोखा तरीका अपनाया. बुजुर्ग महाशय को पिछले 8 महीनों से पेंशन नहीं मिल रहा था और वह कई बार इसके लिए बैंक के चक्कर लगाकर अधिकारियों से गुजारिश कर चुका था. इस 68 वर्षीय बुजुर्ग का नाम माबू साबा हैं, पेंशन की आस में माबू कभी बैंक तो कभी पोस्ट विभाग के चक्कर लगा रहा था. लेकिन सुनवाई कहीं नहीं हो रही थी.
कोई कार्रवाई नहीं होने से नाराज माबू ने आखिकर विरोध का अलग तरीका अपनाया और गले में कोबरा सांप लपेटकर तहसीलदार के आफिस पहुंच गए. माबू के पहुंचते ही ऑफिस में हडकंप मच गया. माबू ने धमकी देते हुए कहा कि ‘या पेंशन दो या फिर ऐक्शन झेलो.’ अचानक सांप लेकर पहुंचे शख्स को देखकर वहां काम करने वाला स्टाफ डरकर भागने लगे.
वहीं एक अधिकारी ने धैर्य से काम लेते हुए बुजुर्ग की समस्या को सुनी. उन्होंने बुजुर्ग को आश्वासन दिया कि 3-4 दिनों के भीतर उनकी समस्या का समाधान हो जाएगा. अधिकारी की बात सुनकर माबू आश्वस्त हो गए और वहां से चले गए. कुछ दूर जाने के बाद उन्होंने गले से कोबरा उतारा और उसे जंगल की तरफ छोड़ दिया.