तूंगा. कड़ाके ठंड से बचने घर में अंगीठी जलाकर सोई बुजुर्ग महिला की जलने से मौत हो गई। वृद्धा की कोई संतान नहीं होने के कारण वह घर में अकेले रहती थी। बुधवार सुबह जब पड़ोसी उसे खाना देने गए तो बुजुर्ग महिला की जली हुई लाश घर में मिली। जिसके बाद पड़ोसियों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटना ग्राम पंचायत दनाऊ कलां की है।

बिस्तर में लग गई थी आग
पुलिस ने बताया कि कड़ाके की सर्दी से बचने के लिए कमरे में सिगड़ी (अंगीठी) जलाकर सोई वृद्ध महिला कौशल्या देवी शर्मा (95) पत्नी कल्याण सहाय शर्मा की जलने से मौत हो गई। वृद्धा की जलकर मृत्यु होने की सूचना पर तूंगा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। संभावना जताई जा रही है कि सर्दी से बचने के लिए कमरे में सिगड़ी रखी गई थी। जिसकी चिंगारी से बिस्तरों में आग लग गई और चपेट में आने से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई।

रिश्तेदार ने कराया अंतिम संस्कार
मृतका के रिश्तेदार बीलवा निवासी रामप्रसाद शर्मा ने थाने में रिपोर्ट देते हुए बताया कि मृतका के कोई संतान नहीं थी। जिसके चलते आस-पड़ोस के लोगों द्वारा मृतका की देखरेख की जाती थी। सर्दी से बचाव के लिए जलाई गई सिगड़ी की चिंगारी से आग की चपेट में आने से मृत्यु हो गई। थानाधिकारी नरेश मीणा ने बताया कि मृतका के कोई संतान नहीं थी। जिसके चलते वह अकेली रहती थी। मृतका के रिश्तेदार ने ही बुजुर्ग महिला का अंतिम संस्कार करवाया।