मयूरभंज : एक बुजुर्ग महिला ने अपने ही पोते को 200 रुपये में बेच दिया। उनके लिए सिर टिकाने की कोई जगह नहीं है। कभी-कभी उन्हे बस स्टैंड पर सोना पड़ता है तो कभी सोफे पर। जीवित रहने के लिए हर पल संघर्ष करना पड़ता है। ऐसी ही लाचारी भरी हालत में जी रही एक बुजुर्ग महिला ने अपने पोते को 200 रुपए में बेच दिया।
मैं भूख बर्दाश्त नहीं कर सकती, मैं अपने पोते की पीड़ा भी नहीं देख सकती। मैं अपने पोते के पेट में एक दाना भी नहीं भर सकता। इसी बजह से मयूरभंज जिले के मोराडा ब्लॉक के अंतर्गत बलदिया गांव के गरीब मंद हेम्ब्रम अपने पोते को बेच दिया है । उनकी पति बहुत समय पहले मर चुका है। चूंकि उनकी ससुराल में घर नहीं थी, इसलिए वे 2008 से रसगोबिंदपुर प्रखंड की छतना पंचायत के रायपाल गांव में अपनी छोटी बहन और बहिनोइ के घर में रह रहे थे।

इसलिए, मंद अपने पांच साल के पोते को गोद में लेकर इधर-उधर घूम रही थी। पेट भरने के लिए भीख मांग कर बस स्टैंड पर रहती थी। जब कोई दयालुता दिखाता और उसे भोजन देता, तो वह उसे स्वयं भी खा लेता और अपने पोते को भी देती थी ।अपने पोते की पीड़ा देखकर मंदा को सहन नहीं हो रहा था।
मंदा हेम्ब्रम ने रोते हुए कहा “एक आदमी बार-बार मुझसे मिलने आता था और कहा कि उसका कोई संतान नहीं है। इसी कारण में अपने पोते के अच्छी देखभाल के लिए उसे बेच दिया। उसके बदले वो आदमी मुझे 200 रुपये दिया और उसका फोन नंबर भी मुझे कागज में लिख के दिया ।”
- कार्बाइड गन मामले में होगा बड़ा एक्शन: स्वास्थ्य मंत्री ने दोषियों पर कठोर कार्रवाई के दिए निर्देश, नेता प्रतिपक्ष ने पीड़ितों का जाना हालचाल
- सीएम योगी का बड़ा फैसला: 30 साल बाद बढ़ेंगे PWD अधिकारियों के वित्तीय अधिकार, निर्माण कार्यों में आएगी तेजी
- ट्रांसपोर्टर की दबंगई : मूवी थिएटर में महिला को छेड़ा, विरोध करने पर पति और बेटे से की मारपीट, पुलिसकर्मियों पर भी किया हमला
- 300 यूनिट फ्री बिजली, महिलाओं को हर महीने 3000 रुपए… बिहार चुनाव के लिए AAP ने घोषणा पत्र जारी कर लगाई वादों की झड़ी
- Apple की 20वीं सालगिरह पर बड़ा सरप्राइज: क्या 2027 में iPhone 19 की जगह iPhone 20 लॉन्च होगा?
