कुंदन कुमार, पटना. राजधानी स्थित सचिवालय में आज मंगलवार (11 मार्च) को उस समय अचानक हंगामा मच गया, जब एक ऑफिस के कर्मी की कार्यालय में ही ब्रेन हैमरेज से मौत हो गयी. कर्मी की मौत के बाद अन्य सहकर्मियों ने जमकर हंगामा मचाया. मामला पंचायती राज विभाग से जुडा हुआ है.

मिली जानकारी के अनुसार राजधानी के सचिवालय में पंचायती राज विभाग की ऑफिस में लोअर डिविजन क्लर्क राजकमल रजक को ब्रेन हैमरेज हो गया. ब्रेन हेमरेज के कारण राजकमल रजक की मौत हो गयी. इसके बाद सहकर्मियों ने जमकर हंगामा किया और धरने पर बैठ गए. इस दौरान सहकर्मियों ने नारेबाजी भी की.

मृतक को मिला था 24 शो कॉज नोटिस

प्रदर्शन कर रहे सहकर्मियों ने बताया कि, राजकमल रजक को विभागीय अधिकारियों की तरफ से लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. उन्होंने यह भी बताया कि, एक माह में राजकमल रजक को 24 बार कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था. नोटिस जारी करने से उनके खिलाफ फाइल लगातार मोटी होती जा रही थी. अधिकारियों का व्यवहार भी राजकमल के साथ अच्छा नहीं था, जिसके कारण वह तनाव में रहने लगे थे.

एक साल पहले हुई थी शादी

जानकारी के अनुसार राजकमल रजक मूलरूप से अरवल जिले के निवासी थे. सितंबर 2022 में उन्होंने नौकरी ज्वॉइन की थी. एक साल पहले ही उनकी शादी हुई थी, जिससे उनकी एक तीन माह की बच्ची भी है. इधर हंगामा की सूचना मिलने पर सचिवालय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और कर्मियों को शांत करने की कोशिश की. कर्मियों ने इस मामले में सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है.

हालांकि विभागीय स्तर पर अभी तक इस पूरे मामले पर कुछ भी नहीं कहा गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. मामले को लेकर मृतक के साले का आरोप है कि कार्यालय में उन्हें लगातार प्रताड़ित किया जाता था. दोषी अधिकारी पर कारवाई होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- पटना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, वाहन चेकिंग के दौरान दो तस्कर गिरफ्तार, 50 लाख का स्मैक पाउडर जब्त, होली में खपाने की थी तैयारी