हरिओम श्रीवास,मस्तूरी। जयरामनगर के रेलवे फाटक के पास से पुलिस ने डीजल की चोरी करते हुए युवक को  गिरफ्तार किया है. युवक ने अपना नाम त्रिलोचन चंद्राकर 20 साल निवासी बिरगहनी बलौदा बाजार जिला जांजगीर-चांपा बताया  है. आरोपी ने गतोरा रोड में खड़े ट्रक से डीजल चोरी कर सुखरीपाली राखड़ डेम के पास झड़ियों में डीजल छुपा रखा था. इसके साथ ही डीजल चोरी के इस मामले में शामिल अपने साथी का नाम भी कबूला है. पुलिस ने दोनों डीजल चोरी करने वाले युवकों को गिरफ्तार किया है.

इसके बाद पुलिस ने जब युवक से कड़ाई से पूछताछ की तो युवक त्रिलोचन चंद्राकर बताया कि डीजल चोरी में उसका एक और साथी उमराव पाटले  शामिल रहता है चार से पांच  रोज पहले ही हाईवे से दोनों मिलकर डीजल चोरी किए थे जो उमराव पाटले के घर में छुपा कर रखे हैं जिसकी सूचना पर थाना प्रभारी मस्तूरी फैजुल शाह द्वारा अपने अधिकारियों को अवगत कराया और पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल, एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव, के निर्देश में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पर्वयवेक्षण  में थाना प्रभारी फैजुल शाह की टीम जांजगीर जिले के बिरगहनी गांव में आरोपी उमराव पाटले के मकान पर दबिश दी जहां उमराव पाटले कब्जे से 40 लीटर का डीजल बरामद हुआ है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 75 लीटर डीजल, एक हीरो की डीलक्स बाईक सीजी 11 एएन 5224 को बरामद किया गया है. जब्त सामान की कुल कीमत 35000 रुपए आंकी गई है.

पूछताछ पर दोनों आरोपियों द्वारा चुराई गए डीजल के पैसे से अपनी मंहगे शौक पूरे करने की बात कबूल की है. जिले के अन्य थाने में तथा सरहदी में भी आरोपियों की अन्य अपराधिक  रिकार्ड की जानकारी ली जा रही है मस्तूरी पुलिस ने आवश्यक वस्तु विनिमय अधिनियम के तहत पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायायिक रिमांड में भेज दिया है.