प्रतीक चौहान. जिस आरपीएफ इंस्पेक्टर पर रेलवे के सामान को चोरी होने से बचाने की जिम्मेदारी थी, आज उसी आरपीएफ इंस्पेक्टर के खिलाफ आरपीयूपी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. ये इंस्पेक्टर लंबे समय तक छत्तीसगढ़ के कोरबा समेत अन्य जगहों पर पोस्टेड रहे है और वर्तमान में वे खड़गपुर रेल मंडल में पदस्थ है.

खड़गपुर आरपीएफ के उच्च पदस्थ अधिकारी ने इस बात की पुष्टि करते हुए लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में बताया है कि आरपीएफ इंस्पेक्टर कुंदन कुमार झा के खिलाफ ये रिपोर्ट दर्ज की गई है और चोरी के इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और आरोपी इंस्पेक्टर कुंदन कुमार झा के खिलाफ जांच जारी है.
सूत्र बताते है कि ये चोरी रूपसा रेलवे स्टेशन में केबल से जुड़ी हुई है और चोरी हुए केबल की कीमत करीब 2 लाख रूपए आंकी गई है. चोरी के इस मामले में आरोपी इंस्पेक्टर की भूमिका संदिग्ध थीं, जिसके बाद ये एफआईआर दर्ज की गई है.
हालांकि उच्च पदस्थ अधिकारी ने जांच का हवाला देते हुए आरोपी इंस्पेक्टर के नाम की जानकारी नहीं दी, लेकिन सूत्रों ने आरोपी झा के कारनामों की जानकारी दी है.


