देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने आवास पर उत्तराखंड दौरे पर आए 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया के नेतृत्व में आयोग के प्रतिनिधिमंडल का अभिनंदन किया। 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. पनगढ़िया के नेतृत्व वाली इस टीम में आयोग सदस्य एनी जॉर्ज मैथ्यू, मनोज पांडा, सौम्या कांतिघोष आयोग के सचिव ऋत्विक पांडे, संयुक्त सचिव केके मिश्रा, संयुक्त निदेशक पी अमरूथावर्षिनी उपस्थित थे।
READ MORE: Chardham Yatra 2025 : दर्शन के लिए श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह, 20 दिन में 9 लाख से ज्यादा भक्त पहुंचे दरबार
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज सोमवार को सचिवालय में होने वाली बैठक में राज्य सरकार वित्त आयोग के समक्ष अपने प्रस्ताव रखेगी। इसके बाद वित्त आयोग नगर निकाय, पंचायत प्रतिनिधियों और राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक करेगी। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, मुख्य सचिव आनंदबर्द्धन, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, सचिव वित्त दिलीप जावलकर सहित वित्त विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें