पंजाब के शाही इमाम मौलाना मोहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी (Punjab Shahi Imam Maulana Mohammad Usman) पंजाब सरकार के नए वक्फ बोर्ड के कार्यों से संतुष्ट दिखाई दिए.

वहीं उन्होंने पंजाब सरकार से मांग की है कि मुस्लिम बच्चों को तालीम देने के लिए प्रदेश के हर जिले में एक इस्लामिया स्कूल खोला जाए. ताकि मुस्लिम बच्चों को धर्म और संस्कृति की जड़ों से जोड़ा जा सके.


शाही इमाम मौलाना मोहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी जालंधर में वक्फ बोर्ड के प्रशासक एमएफ फारूकी से मुलाकात करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय के लिए अपना कब्रिस्तान और अन्य सुविधाएं देना जरूरी है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगली पीढ़ी को शिक्षित किया जाना भी जरूरी है.

वहीं लुधियानवी ने मस्जिदों-मदरसों को फंड मुहैया करवाने, वक्फ की जमीनें छुड़ाने, आबादी के लिहाज से कब्रिस्तान रिजर्व किए जाने को लेकर वक्फ बोर्ड के प्रशासक की तारीफ दी.

एमएफ फारूकी सम्मानित


शाही इमाम मौलाना मोहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी ने पंजाब वक्फ बोर्ड के प्रशासक एमएफ फारूकी को सम्मानित भी किया. इस दौरान एमएफ फारूकी की तरफ से शाही इमाम को भरोसा दिलाया गया कि मुस्लिम समुदाय की समस्याओं को जल्द से जल्द प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा. उनका प्रयास रहेगा कि मुस्लिम बच्चे पढ़ें और शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ें.

Punjab Shahi Imam Maulana Mohammad Usman Demanding Islamiyah Schools All Punjab Districts