चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश का मिनी बॉम्बे इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र में कम कपड़े पहनकर बाजार में घूमना एक युवती को भारी पड़ गया। वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठन में कार्रवाई की मांग कर एक आवेदन सौंपा था। आवेदन के आधार पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

शहर में मशहूर चाट-चौपाटी पर एक युवती के छोटे कपड़ों में घूमने से बवाल मच गया था। इसके बाद पुलिस ने युवती के खिलाफ सार्वजनिक स्थल पर अश्लीलता फैलाने के आरोप में भारतीय न्याय संहिता की धारा 296 (सार्वजनिक स्थान पर अश्लीलता फैलाना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

बीच सड़क युवती ने परोसी अश्लीलता: नजरे झुका कर बगल से गुजरे लोग, अर्धनग्न होकर रील बनाने का Video वायरल, विजयवर्गीय बोले- अशोभनीय गतिविधियों के लिए कोई जगह नहीं

बतादें कि, जब युवती ने इस तरह का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया तो कई हिंदूवादी संगठन मैदान में उतर आए। बजरंग दल ने युवती के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग को लेकर एक आवेदन पुलिस को दिया। पुलिस ने वीडियो वायरल करने वाली युवती के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

मामले को लेकर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का भी बयान सामने आया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि , “मेरे पास भी अभी कुछ महिला संगठनों की शिकायतें आई हैं। आज पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इंदौर एक सांस्कृतिक शहर है और यहां इस तरह की अशोभनीय गतिविधियों के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m