विकास कुमार/सहरसा: खबर सहरसा से है, जहां सौर बाजार थाना क्षेत्र के अर्राहा राइस मिल के समीप तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. हादसे में एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. घटना सहरसा – सोनवर्षा राज मुख्य मार्ग की है, जहाँ मॉर्निंग वॉक के दौरान एक अज्ञात वाहन ने बुजुर्ग को जोरदार टक्कर मार दी. आनन-फानन में बुजुर्ग को अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई. 

जांच में जुटी पुलिस

मृतक की पहचान सौर बाजार थाना क्षेत्र के अर्राहा वार्ड नंबर- 4 निवासी 52 वर्षीय राज किशोर यादव के रूप में हुई है. घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि रोज की तरह आज भी बुजुर्ग सुबह सुबह मॉर्निग वाक पर निकले थे. इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दिया और मौके से फरार हो गया. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढ़े- Bihar News: तेज प्रताप ने तेजस्वी को ही दे दी चुनौती! लिखा- ‘क्या राजद भाई वीरेंद्र पर भी कार्रवाई करेगी?’