Bihar crime: बांका जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र के बनियाकुरा गांव में बुधवार की शाम एक दर्दनाक घटना घटी, जहां बदमाशों ने 70 वर्षीय जलधर राय की बेरहमी से लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। परिजनों का आरोप है कि बदमाश रास्ते में उन्हें लूटना चाहते थे, लेकिन विरोध करने पर जान से मार डाला।
मृतक की पहचान हड़हार गांव निवासी जलधर राय (पिता स्व. चोठी राय) के रूप में हुई है। उनकी पत्नी गौरी देवी ने थाने में दिए आवेदन में बनियाकुरा गांव के नैयासी टोला निवासी बबलू पुझार और एक अज्ञात व्यक्ति को नामजद अभियुक्त बनाया है।
राशन लेकर घर लौट रहा था मृतक
सूत्रों के अनुसार, जलधर राय सुबह करीब 8 बजे पीडीएस दुकान से राशन लेकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान गांव के पास जोर पार करते समय आरोपी बबलू पुझार और उसके साथी ने उन्हें रोककर लूटपाट का प्रयास किया। जब वृद्ध ने डटकर विरोध किया तो दोनों ने लाठी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल जलधर राय को आनन-फानन में कटोरिया रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
गांव वालों में फैला आक्रोश
घटना की खबर मिलते ही पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया। कटोरिया इंस्पेक्टर मनीष कुमार और थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया।
इस जघन्य हत्या से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं, गांव में दहशत और गुस्से का माहौल है। फिलहाल पुलिस नामजद अभियुक्तों की तलाश में जुटी हुई है और छानबीन तेज कर दी गई है।
ये भी पढ़ें- Bihar Crime: बांका में खौफनाक वारदात, पत्नी की हत्या कर बालू में गाड़ा शव, पहली पत्नी के भी हत्या का आरोपी है पति
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें