Crime News. उत्तर प्रदेश में महिलाएं ही नहीं अब पुरुष भी सुरक्षित नहीं है. आगरा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. नामनेर चौराहे पर सड़क किनारे सो रहे 80 वर्षीय बुजुर्ग के साथ शराब के नशे में आए युवक ने कुकर्म कर दिया. विरोध पर युवक ने बल प्रयोग करते हुए हवस मिटाई. शोरगुल सुनकर पास की दुकान में सो रहा युवक जाग गया. उसने कुकर्म का वीडियो बना लिया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

यह घटना गुरुवार रात नामनेर चौराहे पर देसी शराब के ठेके के सामने की है. यहां नाले के ऊपर बनी पुलिया के किनारे 80 वर्षीय बुजुर्ग पटरी दुकानदार सो रहा था. देर रात तीन युवक शराब के नशे में वहां आए. बुजुर्ग के बगल में बैठ कर उसे जगाने का प्रयास किया. थका-हारा बुजुर्ग नहीं उठा तो उनमें से एक युवक ने बुजुर्ग के साथ कुकर्म करना शुरू कर दिया. बुजुर्ग ने विरोध का प्रयास किया पर युवक ने उसे जकड़ लिया. सामने की दुकान में सो रहे युवक शोर सुनकर जाग गए. बंद दुकान के अंदर मोखले से पूरे घटना क्रम की वीडियो बना लिया.

इसे भी पढ़ें – अंधविश्वास में लुटा रही इज्जत : व्यापार में बढ़ोतरी के लिए महिला गई झाड़-फूंक कराने, तांत्रिक ने कमरे में ले जाकर किया गंदा काम

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो को संज्ञान में लेते हुए डीसीपी सिटी सूरज राय ने आरोपितों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं. पुलिस टीम वीडियो के आधार पर आरोपितों की तलाश कर रही है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक