प्रतीक चौहान. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के आरपीएफ स्टॉफ की 12-12 घंटे की शिफ्ट लगाई जा रही है. इसे लेकर स्टॉफ काफी परेशान है. सूत्र बताते है कि स्टॉफ को ये लगने लगा है कि 12-12 घंटे की ये ड्यूटी इंस्पेक्टर बिना उच्च अधिकारियों के आदेश के लगा रहे है. लेकिन लल्लूराम डॉट कॉम की पड़ताल में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है.

सहायक सुरक्षा आयुक्त राकेश कुमार के हस्ताक्षर से कृते महानिरीक्षक-सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त से आदेश जारी हुआ है, जिसमें बंदोबस्त ड्यूटी यथावत रखने का आदेश है. लेकिन इस आदेश में 12 घंटे ड्यूटी लगाए जाने का कोई जिक्र नहीं है.

अब सवाल ये है कि इंस्पेक्टर क्यों स्टॉफ की 12-12 घंटे की शिफ्ट लगा रहे है ? जब इसकी पड़ताल की तो पता चला कि 12-12 घंटे ड्यूटी कराए जाने के संबंध में कागजों में कोई आदेश नहीं है, केवल कथित रूप से कंट्रोल के मैसेज को 12 घंटे ड्यूटी लगाए जाने का आधार माना जा रहा है.

ये था कंट्रोल का मैसेज ?

जय हिंद सर

पोस्ट प्रभारी….

उपरोक्त पोस्ट प्रभारियों को सक्षम अधिकारी द्वारा आदेशित किया गया है तथा अवगत कराया जाता है कि दिनांक 22.10.25 से 25 10..25 तक आपके पोस्ट के बल सदस्यों की जो 12 घंटे ड्यूटी लगाई जानी है उसमें स्टाफ का डेप्लॉयमेंट किस प्रकार से रहेगा कृपया प्रोफार्मा वाइज रिपोर्ट प्रेषित करें।

सूचनार्थ प्रेशित है।

आईजी द्वारा जारी आदेश, जिसमें 12 घंटे ड्यूटी का कोई जिक्र नहीं

इस मैसेज के बाद आईजी का लेटर तीनों रेल मंडलों में जारी हुआ. जिसमें बंदोबस्त ड्यूटी को यथावत रखने कहा गया है.