विकासनगर. शक्ति नहर में बीती रात एक दुर्घटना हो गई. जिसमें एक कार नहर में गिर गई. इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना पाकर एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह से कार को नहर से बाहर निकाला. जिसके बाद गाड़ी में से शव को बाहर निकालकर पुलिस कौ सौंपा गया.

इसे भी पढ़ें : कुंभ 2027 को भव्य बनाने की तैयारी : साधु संतों से की जाएगी चर्चा, सीएस आनंद बर्द्धन ने जिलाधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

बताया जा रहा है कि कार में पांच लोग सवार थे. ये सभी ढकरानी की ओर जा रहे थे. इसी दौरान अनियंत्रित होकर कार भीमावाला पुल के पास शक्ति नहर में जा गिरी. दुर्घटना के बाद किसी तरह चार लोगों को सकुशल बाहर निकाला गया. हालांकि एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. महिला के शव को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका.