कुंदन कुमार, पटना. राजधानी पटना के बेली रोड पर रविवार की देर रात एक कार चालक ने सबसे पहले एक बाइक में टक्कर मारी और भगाने के क्रम में चार गाड़ियों और ठेला में धक्का मारा. इस घटना क्रम में आठ लोग बुरी तरह से घायल हो गए. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

बीच सड़क पर पलटी इनोवा

बता दें कि इनोवा कार चालक ने सबसे पहले राजवंशी नगर मोड़ पर बाइक सवार को टक्कर मारी और उसके बाद भागने के दौरान हाई कोर्ट मोड़, आयकर गोलंबर और तारामंडल के सामने वोल्टास मोड़ और उसके पास सर्विस लेन में गुजर रहे ऑटो और एक वर्ना के साथ-साथ ठेले को धक्का मार दिया. इसके बाद इनोवा चालक ने अपना संतुलन खो दिया और उसके बाद इनोवा बीच सड़क पर ही पलट गई.

भीड़ ने कार चालक को जमकर पीटा

देखते-देखते आठ लोगों को कुचलते हुए इनोवा पलट गई और उसके बाद लोगों की भीड़ वहां जमा हो गई. जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती तब तक लोगों ने जमकर कार चालक की पिटाई कर दी. कोतवाली थाना की पुलिस ने चालक को भीड़ से निकाला और फिर इनोवा गाड़ी सहित कार चालक को थाना लेकर आई.

फिलहाल इस हादसे में घायल लोगों का इलाज पटना के पीएमसीएच हास्पिटल में चल रहा है. तीन घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है. फिलहाल पटना पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है.

ये भी पढ़ें- शर्मनाक: बेगूसराय में मंदबुद्धि लड़की के साथ गैंगरेप, बेहोश की हालत में मिली पीड़िता, दो आरोपी गिरफ्तार