
विकास कुमार/सहरसा: जिले के सदर अस्पताल में इलाज के दौरान एक विचाराधीन बंदी की मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने सहरसा मंडल कारा पर देखभाल में अनदेखी करने का आरोप लगाया है. हालांकि पुलिस शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई मे जुटी है. मृतक की पहचान जिले नवहट्टा थाना क्षेत्र के शाहपुर पंचायत वार्ड 05 निवासी सकुन मिस्त्री के पुत्र 30 वर्षीय छोटे मिस्त्री के रूप मे हुई है.
मंडल कारा मे बंद था छोटे मिस्त्री
पत्नी फोटो देवी ने आरोप लगाया कि सहरसा मंडल कारा में अच्छे से देखभाल नहीं किया जा रहा था और जिस वजह से उसकी तबीयत खराब हो रही थी. इस दौरान चिकित्सक ने भी बेहतर इलाज नहीं किया. जिस कारण छोटे मिस्त्री की मौत हो गई. बता दें कि छोटे मिस्त्री बीते 5 वर्षों से सहरसा मंडल कारा मे बंद था और उस पर आरोप था कि जमीन विवाद में उसने पडोसी छेदी मिस्त्री की हत्या कर दी है, जिसके बाद वो सहरसा मंडल कारा में विचाराधीन बंदी के रूप मे बंद था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें