विकास कुमार, सहरसा. जिले के बलवाहाट थाना इलाके में आज शनिवार की सुबह हुए सड़क हादसे में एक 8 साल की बच्ची की मौत हो गयी। बाईक की ठोकर से जख़्मी बच्ची की ईलाज के दौरान एक निजी अस्पताल में जान चली गयी। मौत से पूरा परिवार सदमे में है। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कुरकुरे खरीद वापस लौट रही थी मृतका
मृत बच्ची की पहचान जिले के बलवाहाट थाना क्षेत्र बलही वार्ड 01 निवासी लालो चौधरी के 8 वर्षीय पुत्री छोटी कुमारी के रूप मे हुई है। मृतका चार बहनो मे तीसरे स्थान पर थी। बच्ची के पिता गांव मे ही मजदूरी का काम करते हैं। मृतका के परिजन ने बताया कि अज्ञात बाईक सवार ने उनकी बच्ची को उस वक्त ठोकर मार दिया, जब वह घर के समीप दुकान से कुरकुरे खरीद कर वापस लौट रही थी। इसी दौरान बाईक सवार ने उसे जबरस्त ठोकर मार दिया और मौके से फरार हो गया।
छानबीन में जुटी पुलिस
स्थानीय लोग जख़्मी बच्ची को लेकर ईलाज के लिए पहले सदर अस्पताल पहुंचे। जंहा, प्राथमिकी उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। लेकिन परिजन उसे हायर सेंटर न ले जाकर शहर के एक निजी किलनिक मे भर्ती कराया। जंहा, ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। मौत से परिवार मे कोहराम मचा हुआ है। वहीं, दूसरी ओर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें- जमुई में भीषण सड़क हादसा, बारात से वापस लौट रही तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, 3 की मौत, एक की हालत गंभीर
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें