अमित पांडेय, डोंगरगढ़। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर कीचड़ और गोबर फेंके जाने की घटना से आक्रोशित बौद्ध समाज के लोगों ने शनिवार को डोंगरगढ़ में चक्काजाम कर दिया. मामला शहर के वार्ड क्रमांक 8 बधिया टोला का है, जहां शुक्रवार रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने हाल ही में लगाए गए पोस्टर पर कीचड़ फेंक दिया. घटना की जानकारी शनिवार सुबह होते ही वार्ड के लोगों और बौद्ध समाज तक पहुंची, जिसके बाद आक्रोशित लोग सड़क पर बैठ गए और कार्रवाई की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया.


‘तुरंत गिरफ्तारी की मांग’
प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि बाबा साहेब का यह अपमान किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने मांग की कि आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की जाए, तब तक चक्काजाम जारी रहेगा.

नगरपालिका और पुलिस ने संभाला मोर्चा
घटना की सूचना पर नगर पालिका की टीम मौके पर पहुंची और पानी डालकर पोस्टर को साफ किया. इसके बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाइश दी. अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि आरोपी की पहचान कर जल्द कार्रवाई की जाएगी.
करीब दो घंटे तक चले चक्काजाम के बाद पुलिस और प्रशासन के आश्वासन पर बौद्ध समाज के लोगों ने चक्काजाम समाप्त किया. हालांकि, घटना के बाद से वार्ड में तनाव का माहौल बना हुआ है.
‘1 दिन भी नहीं टिकने दिया सम्मान’
स्थानीय लोगों ने कहा, “बाबा साहेब का द्वार और पोस्टर लगे हुए 24 घंटे भी नहीं बीते थे, और कुछ निर्लज्ज लोगों ने उन पर कीचड़ व गोबर फेंक दिया. यह बेहद शर्मनाक और अपमानजनक है. प्रशासन को जल्द कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि समाज में गलत संदेश न जाए.”
फिलहाल पुलिस ने मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें