गौरव जैन, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर महीने भर से हड़ताल कर रही हैं. इसी क्रम में जिले आंगनबाड़ियों कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर देवी काली, लक्ष्मी, सरस्वती के साथ गांधी जी का रूप रखकर प्रदर्शन किया.
बता दें कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के हड़ताल पर होने की वजह से बहुत सारे कार्य प्रभावित हो रहे हैं, इनमें आंगनबाड़ियों में बच्चों को गर्म भोजन नहीं मिलने के साथ रेडी-टू-ईट का कामकाज प्रभावित हो रहा है. इसके साथ ही टीकाकरण, शिक्षण व्यवस्था, कुपोषण के बच्चों को अस्पताल में इलाज नहीं मिल पा रहा है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने इस दौरान चेतावनी दी कि उनको नजरअंदाज करना सरकार को भारी पड़ सकता है.
इस अवसर पर जिला आंगनबाड़ी अध्यक्ष ने कहा कि वे अपने आंदोलन को महात्मा गांधी के रास्ते पर चलते हुए अहिंसा के साथ अपनी मांगों को रख रहे हैं. वहीं गौरेला ब्लॉक अध्यक्ष ने मां दुर्गा का रूप रखते हुए कहा कि नारी शक्ति को सरकार नजरअंदाज न करें, हमारी मांगे जायज है. और उन्हें पूरा करना ही होगा.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक