
Uttarakhand New Chief Secretary Anand Bardhan. अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन को उत्तराखण्ड का नया मुख्य सचिव नियुक्त कर दिया गया है. इस संबंध में उत्तराखंड शासन ने आदेश जारी कर दिया है. 1 अप्रैल से आनंद कार्यभार संभालेंगे. मौजूदा मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का कार्यकाल 31 मार्च को खत्म हो जाएगा.

बता दें कि कि नए मुख्य सचिव के नामों को लेकर चर्चाएं पहले से चल रही थी. प्रदेश के नए प्रशासनिक मुखिया के लिए IAS आनंद वर्धन और RK सुधांशु के नाम पर मंथन किया जा रहा था. इसमें आनंद बर्धन का सबसे ज्यादा चर्चा में था. बीते साल सितंबर महीने में सीएम राधा रतूड़ी को 1 अक्टूबर से 31 मार्च तक का सेवा विस्तार दिया गया था. कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने उत्तराखंड के अतिरिक्त मुख्य सचिव को लिखे पत्र में राज्य के शीर्ष प्रशासनिक अधिकारी का कार्यकाल 31 मार्च 2025 तक बढ़ाने की पुष्टि हुई थी.
बढ़ाया गया था राधा रतूड़ी का कार्यकाल
इससे पहले राज्य की पहली महिला मुख्य सचिव राधा रतूड़ी 30 सितंबर 2024 को सेवानिवृत्त होने वाली थीं. लेकिन भारत सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के अवर सचिव भूपिंदर पाल सिंह की ओर से हस्ताक्षरित पत्र में कहा गया था कि “मुझे उपर्युक्त विषय पर उत्तराखंड सरकार के प्रस्ताव का संदर्भ लेने और एआईएस (डीसीआरबी) नियम, 1958 के नियम 16 (1) में छूट देकर एआईएस (सीएस-आरएम) नियम, 1960 के नियम 3 को लागू करके 10/10/2024 से 31/03/2025 तक छह महीने की अतिरिक्त अवधि के लिए उत्तराखंड सरकार के मुख्य सचिव राधा एस रतूड़ी की सेवा के विस्तार के लिए केंद्र सरकार की मंजूरी से अवगत कराने का निर्देश दिया गया है”.
