प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में अपने ट्वीट कहा था कि जल्द ही कन्याकुमारी से वैष्णो देवी एक सड़क से जुड़ जाएगा. इसी ट्वीट में Anand Mahindra ने रिट्विट करते हुए अपनी इच्छा जाहिर की है. उन्होंने कहा कि “हां! कृपया इसे जल्द-से-जल्द मुमकिन बना दीजिए. और अपनी रोड ट्रिप की ख्वाहिस जाहिर की है.

Anand Mahindra की क्या है ख्वाहिश

महिंद्रा ग्रुप (Mahindra Group) के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) अपनी ख्वाहिश जाहिर करते हुए बता रहे है कि वे कन्याकुमारी से वैष्णो देवी तक की रोड ट्रिप करना चाहते हैं. उन्होंने ट्विटर पर इस बात की ख्वाहिश प्रकट की है. उन्होंने ट्विटर पर एक न्यूज शेयर करते हुए पीएम मोदी से इस प्रोजेक्ट को जल्द-से-जल्द पूरा करने का आग्रह किया. लिखा कि कन्याकुमारी से वैष्णो देवी तक की रोड ट्रिप मेरी ख्वाहिशों की लिस्ट में सबसे ऊपर होगी.

जानिए प्रधानमंत्री मोदी की ट्वीट
प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का मकसद दूरियों को कम करना है. उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य जम्मू-कश्मीर को ‘सभी मौसम में कनेक्टिविटी’ प्रदान करने का है. वह दिन दूर नहीं है जब कन्याकुमारी से वैष्णो देवी के बीच सीधी सड़क होगी.

Anand Mahindra के Intresting ट्वीट

बता दे कि आनंद महिंद्रा आए दिन एक से बढ़कर एक Intresting ट्वीट करते रहते है, यूजर्स भी मजें लेते रहते है. हाल ही में उन्होंने टेस्ला की तुलना बैलगाड़ी से करतें हुए एलन मस्क को टैग कर दिया. इस ट्वीट को अबतक 1.3 लाख लोग लाइक कर चुके हैं. इस ट्वीट पर कुछ लोगों को आनंद महिंद्रा का आइडिया पसंद आया है, वहीं कुछ लोग इसे जानवरों में बर्बरता करार दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें – दुनिया के टॉप-10 धनकुबेरों में दो भारतीय, टॉप-5 में पहुंचे गौतम अडानी