रायपुर। लॉक डाउन का असर आम जनजीवन पर पड़ा है. खासतौर पर उनके जो प्रतिदिन कमाते-खाते थे. दूसरों को न्याय दिलाने वाले अधिवक्ताओं की भी स्थिति ऐसी ही कुछ है. वकीलों की इन्हीं परिस्थितियों को देखते हुए छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ अधिवक्ता ठाकुर आनंद मोहन सिंह ने कोरोना से पीड़ित आपदा हेतु 51000/- रायपुर जिला अधिवक्ता संघ को प्रदान करने की घोषणा की है.
जिससे रायपुर के अधिवक्ता परिवार को इस त्रासदी में होने वाली असुविधा के उपयोग उपभोग में लिए जाने का निवेदन किया है. बहुत से अधिवक्ता ऐसे हैं जो दिन प्रतिदिन न्यायालय में आकर कार्य करते हैं, दिन प्रतिदिन की होने वाली आय से अपना जीवन यापन करते हैं और अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं.
ऐसे अधिवक्ता परिवार को इस आपदा में संकट की घड़ी से गुजरना पड़ रहा होगा, इस कारण से उक्त आपदा में अधिवक्ता ठाकुर आनंद मोहन सिंह ने सभी से अपील भी की है कि अपनी क्षमता अनुसार सभी वरिष्ठ अधिवक्ता योगदान करें ताकि आपदा त्रासदी से अधिवक्ता परिवार को गुजारना ना पड़े.