Nita Ambani On Anant Ambani Padayatra: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरपर्सन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की पदयात्रा पूरी हो गई है। अनंत जामनगर से 170 किलोमीटर की यात्रा कर रामनवमी के दिन द्वारकाधीश पहुंचे। अनंत अंबानी 10 दिन तक पैदल चल कर जामनगर से द्वारकाधीश पहुंचे। रामनवमी के अवसर पर द्वारकाधीश पहुंचने पर अनंत अंबानी के चेहरे पर खुशी साफ नजर आई। साथ ही अनंत अंबानी की उपलब्धि पर मां नीता अंबानी और पत्नी राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) भी काफी खुश दिखाईं दी।

अनंत अंबानी की पदयात्रा पूरी, जामनगर से 170 किमी की यात्रा कर रामनवमी के दिन द्वारकाधीश पहुंचे, मां नीता अंबानी और पत्नी राधिका मर्चेंट भी हुईं शामिल, Watch VIDEO

रामनवमी के अवसर पर जब अनंत अंबानी अपनी पदयात्रा (Anant Ambani Padyatra) पूरी कर द्वारकाधीश मंदिर पहुंचे तो उनका शानदार स्वागत किया गया। मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में लोग नजर आए और शारदा पीठ के ब्राह्मणों ने वैदिक मंत्रोच्चार किए। वहीं, छात्रों ने भी अनंत अंबानी के स्वागत में वैदिक मंत्रोच्चार किया। अपने बेटे को इस दिव्य स्थान की पदयात्रा पूरी करते देखने के बाद नीता अंबानी ने भजन गाया और वो बेहद खुश नजर आईं। नीता ने बेटे अनंत बहू राधिका के साथ मिलकर भजन गाया।

Hands Off Protest: हाथों में पोस्टर, सड़कों पर लोग… डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के खिलाफ फूटा अमेरिकियों का गुस्सा, 1200 से ज्यादा स्थानों पर लाखों लोगों ने ‘हैंड्स ऑफ’ प्रोटेस्ट किया

मेरा दिल खुशियों से भरा- नीता अंबानी

इसके साथ ही नीता अंबानी ने कहा, ‘मां के रूप में मेरे लिए ये बहुत गर्व की बात है। मेरे सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी ने जामनगर से द्वारकाधीश की पदयात्रा पूरी कर ली है। मेरा दिल खुशियों से भरा हुआ है। मैं उन सभी को लोगों को बधाई देना चाहती हैं, जो अनंत अंबानी के साथ पदयात्रा में 10 दिन शामिल हुए हैं। मैं द्वारकाधीश को धन्यवाद कहना चाहती हूं कि उन्होंने अनंत को ऐसा करने की शक्ति दी है। अनंत ने ये सब कर दिखाया है। जय श्री कृष्णा और जय द्वारकाधीश।

Pamban Bridge Photos: पीएम मोदी आज करेंगे भारत के पहले वर्टिकल लिफ्ट ब्रिज ‘पंबन ब्रिज’ का उद्घाटन, जानिए क्यों खास है तमिलनाडु का यह अनोखा पुल

हमें गर्व है कि हम आज यहां उनका जन्मदिन मना रहेः राधिका मर्चेंट

वहीं अनंत अंबानी की पत्नी राधिका मर्चेंट ने कहा, “आज अनंत का 30वां जन्मदिन है। उनकी इच्छा थी कि वे हमारी शादी के बाद यह पदयात्रा करें… हमें गर्व है कि हम आज यहां उनका जन्मदिन मना रहे हैं। मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करती हूं जिन्होंने उनकी पदयात्रा को सफल बनाने के लिए उन्हें आशीर्वाद दिया।

New Waqf Act: देश में नया वक्फ कानून लागू, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी मंजूरी, इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में 4 याचिकाएं

पदयात्रा पूरी होने के बाद अनंत अंबानी ने दी शुभकामनाएं

10 दिन की यात्रा पूरी करने के बाद अनंत अंबानी ने कहा, ‘आप सबको जय द्वारकाधीश, रामनवमी की बहुत- बहुत शुभकामनाएं। आज पदयात्रा का दसवां दिन है। इस पदयात्रा का आज अंत है। आप सबको द्वारकाधीश आशीर्वाद दें। मेरे दर्शन हो चुके हैं, पदयात्रा का समर्पण हो चुका है। आप सबको जय द्वारकाधीश और बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

मौत का लाइव वीडियोः हैदराबाद में क्रिकेट खेलते समय बीटेक छात्र को आया हार्ट अटैक, मैदान में ही तोड़ दिया दम

29 मार्च को शुरू हुई थी पदयात्रा

29 वर्षीय अनंत अंबानी ने अपने पैतृक गृहनगर और कर्मभूमि जामनगर से भारत के सबसे पवित्र शहरों में से एक द्वारका तक 170 किलोमीटर की पदयात्रा की है। ये पदयात्रा 29 मार्च को शुरू की गई थी। वे प्रतिदिन लगभग 20 किलोमीटर की दूरी तय कर रहे थे। प्रत्येक रात लगभग 7 घंटे पैदल चल रहे थे। अनंत अंबानी अपने 30वें जन्मदिन से तीन दिन पहले रामनवमी के शुभ दिन पर आज (रविवार) सुबह-सुबह द्वारका पहुंच गए जो भारत की धार्मिक और आध्यात्मिक मान्यताओं में जुड़ा शहर है।

Delhi Water Park: दिल्ली के वॉटर पार्क में बड़ा हादसा, रोलर कोस्टर राइड से गिरकर लड़की की मौत

यात्रा में सुंदरकांड और देवी के मंत्रोच्चार का जाप

बता दें कि अनंत अंबानी की पदयात्रा इसलिए भी खास रही कि वह कुशिंग सिंड्रोम एक दुर्लभ हार्मोनल विकार और मोटापे के साथ-साथ अस्थमा और फेफड़ों की गंभीर बीमारी को चुनौती देकर पूरी की है। इस आध्यात्मिक पदयात्रा के साथ अनंत अंबानी द्वारका जाते समय हनुमान चालीसा, सुंदरकांड और देवी मंत्रोच्चार का जाप करते रहे।

‘दीपक हुड्डा का लड़कों में इंटरेस्ट है..,’ फेमस महिला बॉक्सर स्वीटी बूरा का पति पर सनसनीखेज दावा, विवाद में आया नया मोड़

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m