पटना। जेल में बंद अनंत सिंह के जमानत याचिका पर आज सुनवाई होनी है। आज होने वाली सुनवाई से पहले पूरे प्रदेश में चर्चा है कि सीएम नीतीश के शपथ ग्रहण समारोह अगर उनको जमानत मिलती है तो अनंत सिंह और उनके समर्थकों को दोगुनी खुशी मिलेगी। फिरहाल अब फैसला कोर्ट को करना है अब देखना है कि अनंत सिंह के जमानत याचिका पर कोर्ट क्या फैसला लेता है।
ये है मामला
30 अक्टूबर 2025 को मोकामा के घोसवरी थाना क्षेत्र के बसावनचक में राजद नेता और जनसुराज के प्रत्याशी के लिए प्रचार कर रहे दुलारचंद यादव की हत्या की गई थी। आरोप अनंत सिंह पर लगे थे। उन्हें 1 नंवबर की रात गिरफ्तार किया गया था। 2 नवंबर को कोर्ट में पेश करने के बाद बेऊर जेल में डाला गया। 2 नवंबर को मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक और मौजूदा जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह गिरफ्तार किया गया।
मामले में उन्हें गिरफ्तार किया था
पटना पुलिस ने दुलारचंद यादव हत्या मामले में उन्हें गिरफ्तार किया था। मामले में अनंत सिंह पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। दुलारचंद के परिजनों ने आरोप लगाया था कि अनंत सिंह के समर्थकों ने पहले गोली चलाई और फिर गाड़ी चढ़ाकर उनकी हत्या कर दी थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी कुचलने से मौत होने की बात सामने आई थी। मामले में कुल 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।
कैसे हुई गिरफ्तारी?
पटना एसएसपी कार्तिकेय के. शर्मा के नेतृत्व में बनी एक विशेष टीम ने (1 नवंबर) की देर रात बाढ़ के कारगिल मार्केट से अनंत सिंह को गिरफ्तार किया था। पुलिस उन्हें उनके दो समर्थकों रंजीत और मणिकांत ठाकुर के साथ पटना लेकर आई। एसएसपी कार्तिकेय के. शर्मा ने बताया कि तीनों ने सरेंडर नहीं किया, बल्कि पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है।
दोनों पक्षों में हुई थी भिड़ंत
मोकामा में हुई हिंसा से हुई थी, जहां एनडीए उम्मीदवार अनंत सिंह और जनसुराज प्रत्याशी के समर्थकों में भिड़ंत हो गई थी। इस झड़प में जनसुराज समर्थक दुलारचंद यादव की मौत हुई थी। पहले कहा गया था कि यादव को गोली लगी थी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि उनकी मौत वाहन से कुचले जाने के कारण हुई। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच सीआईडी (CID) को सौंपी गई है। चुनाव आयोग ने भी रिपोर्ट मांगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

