Anant Singh News: मोकामा के पूर्व विधायक और बाहुबली नेता अनंत सिंह अब जेल से बाहर आ गए हैं। जेल से छूटने के बाद उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। अनंत सिंह ने दावा किया कि इस बार के विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को सिर्फ 15 से 16 सीटें ही मिलेंगी।

लालू यादव पर बोला सीधा हमला

अनंत सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, लालू यादव को 15 गो सीट लाने में दम फूल जाएगा। राजद को 15 से 16 सीट मिलेगी, बाकी सारी सीटें नीतीश कुमार और भाजपा को मिलेंगी। उन्होंने आगे कहा कि, बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार की सरकार बनने जा रही है। अनंत सिंह ने यहां तक कह दिया कि अगर बिहार में नीतीश कुमार अगले 10 साल तक मुख्यमंत्री बने रहते हैं, तो वे उन्हें सोने से तौलवाएंगे।

निशांत का समर्थन, तेजस्वी को बताया 7वीं फेल

जब अनंत सिंह से नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, आना चाहिए। आजकल तो पढ़े-लिखे कम और अनपढ़ ज़्यादा आ रहे हैं, जबकि निशांत पढ़े-लिखे और समझदार हैं। वहीं, उन्होंने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा, तेजस्वी तो सातवीं फेल हैं, उनकी सिर्फ इतनी पहचान है कि वो लालू यादव के बेटे हैं।

आज मोकामा में करेंगे रोड शो

बता दें कि अनंत सिंह को सोनू-मोनू गोलीकांड मामले में पटना हाईकोर्ट से जमानत मिली है, जिसके बाद वे कल बुधवार को बेउर जेल से बाहर आए। जेल से बाहर आते ही उनके समर्थकों ने फूल-मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया।

अनंत सिंह आज 7 अगस्त को सुबह 9 बजे पटना से मोकामा के लिए रवाना होंगे। इस दौरान वे मोकामा विधानसभा क्षेत्र में बाहा पर तक रोड शो करेंगे और जनता से मुलाकात करेंगे।

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुबह-सुबह बिहार के शिक्षकों को दी Good News, ट्रांसफर को लेकर दिया ये बड़ा निर्देश