Anant Singh News: मोकामा के पूर्व विधायक और बाहुबली नेता अनंत सिंह कल बुधवार (30 अप्रैल) को अपने गांव लदमा पहुंचे थे. अनंत सिंह एक दिन की पैरोल पर बेऊर जेल से बाहर आए थे. अनंत सिंह अपने बड़े भाई बिरंची सिंह के बेटे राजेश सिंह की बेटी की शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे. इस बीच अनंत सिंह ने इस साल के अंत में होने वाले बिहार चुनाव में लड़ने को लेकर बड़ा बयान दिया है.
20 दिन में आज जाऊंगा जेल से बाहर
इस दौरान जब पत्रकारों ने उनसे यह सवाल पूछा कि क्या आप चुनाव के पहले जेल से बाहर आ जाएंगे? इस सवाल के जवाब में अनंत सिंह ने अपने ही बेबाक अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि, 10-20 दिन में ही आ जाएंगे. हाईकोर्ट में मामला है. वहीं, एक अन्य सवाल पर कि विधानसभा चुनाव में जेडीयू से टिकट लेंगे? इस पर उन्होंने कहा कि, टिकट के लिए हमको क्या पूछना है? इस दौरान उनसे कुछ और भी सवाल पूछे गए लेकिन उन्होंने जवाब देने से मना कर दिया. कहा कि शादी का माहौल है तो शादी की बात की जाए.
मोकामा का टिकट हमारे पास है- अनंत सिंह
अनंत सिंह को देखते ही लोग उन्हें छोटे सरकार कहकर बुलाने लगे. अपने छोटे सरकार से मिलने के लिए भारी संख्या में लोग वहां मौजूद थे. वहीं, अपने समर्थकों को देख अनंत सिंह बोलने लगे की मोकामा का टिकट हमारे पास है. पोती की शादी में शामिल होने के लिए 24 घंटे के लिए पैरोल मिली है. गांव आकर अच्छा लग रहा है. रातभर यहां रहेंगे और कल फिर पटना चल जाएंगे.
राजद से विधायक हैं पत्नी नीलम देवी
बता दें कि अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी राजद से अभी मोकामा से विधायक हैं. हालांकि मौजूदा समय में वह जदयू का समर्थन कर रही हैं. उनसे पहले अनंत सिंह ही विधायक थे. जब वे जेल गए और उनकी सदस्यता रद्द हुई तो उपचुनाव में उनकी पत्नी नीलम देवी को जीत मिल गई. बाहुबली अनंत सिंह का उनके इलाके में इतना दबदबा है कि वह बिना किसी पार्टी के समर्थन के भी जीत की ताकत रखते हैं. यही वजह है कि उन्होंने इस तरह का बयान दिया है कि उन्हें किसी पार्टी से टिकट की जरूरत नहीं है.
मोकामा के जलालपुर गांव में हुआ था गैंगवार
आपको बता दें कि इस साल जनवरी में मोकामा के नौरंगा जलालपुर गांव में दो पक्ष सोनू-मोनू गैंग और अनंत सिंह के समर्थकों में गोलीबारी हुई थी. उस दौरान दिनदहाड़े पटना में 100 राउंड से अधिक गोलीबारी की गई थी. मामले को लेकर उनके खिलाफ पचहमला थाने में केस दर्ज किया गया था. बाद में अनंत सिंह खुद को सरेंडर कर दिया था. वही, अब उन्होंने यह दावा किया है कि वह 10 से 20 दिन में जेल से बाहर आ जाएंगे.
ये भी पढ़ें- ‘PM मोदी ने कांग्रेस के पाप को धोने का काम किया’, जातिगत जनगणना पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बड़ा बयान
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें