Anant Singh News: बिहार की राजनीति में चर्चा में रहने वाले मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह को बड़ी राहत मिली है। चर्चित रघुनाथन सिंह गोलीबारी कांड में पटना स्थित MP-MLA विशेष कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है। यह मामला 7 अगस्त 2021 का है, जब रघुनाथन सिंह पर गोली चलाने की घटना हुई थी। इस मामले में अनंत सिंह पर हमले की साजिश रचने का आरोप लगा था, जबकि घटना के समय वे पहले से ही जेल में बंद थे।

बेऊर जेल में बंद हैं अनंत सिंह

इस केस की सुनवाई पटना के एमपी-एमएलए विशेष कोर्ट में चल रही है। अब तक सात गवाहों के बयान कोर्ट में दर्ज किए जा चुके हैं। गुरुवार को मामले की सुनवाई के दौरान विशेष न्यायाधीश अक्षय कुमार सिंह ने अनंत सिंह की जमानत याचिका मंजूर कर ली। फिलहाल वे पटना की बेऊर जेल में बंद थे।

दर्ज हैं कई आपराधिक मामले

गौरतलब है कि अनंत सिंह मोकामा से पांच बार विधायक रह चुके हैं और उन पर कई आपराधिक मामलों के आरोप लगे हैं। हाल ही में पचमहला थाना क्षेत्र में एक गोलीबारी की घटना को लेकर सोनू-मोनू गैंग ने भी उनके खिलाफ केस दर्ज कराया था, जिसके जवाब में अनंत सिंह ने भी प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। इन मामलों की सुनवाई और जमानत पर कार्रवाई अभी जारी है।

ये भी पढ़ें- ‘तुम जैसी दोगली नस्लों के लिए हमारी हुंकार ही काफी’, सदन में तेजस्वी को मां-बहन की गाली देने पर आग बबूला हुईं रोहिणी, कहा- सुधर जाओ वरना…