पटना। पूर्व विधायक और बाहुबली नेता अनंत सिंह ने शनिवार को मोकामा में शानदार रोड शो किया, जिसमें उनका काफिला 100 से ज्यादा गाड़ियों से सजा हुआ था। इन गाड़ियों में 3 खास गाड़ियां भी थीं, जिनमें 30 से अधिक सुरक्षा गार्ड्स उनके साथ चल रहे थे। रोड शो की शुरुआत पटना के बाढ़ क्षेत्र स्थित सबनिमा गांव से हुई और यह बड़हिया तक जारी रहा। इस दौरान केंद्रीय मंत्री और जेडीयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह भी अनंत सिंह के साथ थे।

रस्ते में हुआ जोरदार स्वागत

रोड शो के दौरान, अनंत सिंह और ललन सिंह ने गाड़ी से उतरकर सैकड़ों लोगों से मुलाकात की और उनका अभिवादन किया। इस मौके पर बाढ़ क्षेत्र में उनका जोरदार स्वागत किया गया। JCB मशीन से फूलों की बौछार की गई और ढोल-नगाड़ों की आवाज में दोनों नेताओं का स्वागत किया गया। अनंत सिंह और ललन सिंह ने एक-दूसरे से मिलकर बाढ़ के लोगों का आभार व्यक्त किया।

खुद खोला लल्लन सिंह के लिए दरवाजा

बाढ़ में स्वागत के बाद, ललन सिंह ने अनंत सिंह के पटना स्थित आवास पर उनकी नई कार में बैठकर मोकामा के लिए रवानगी की। अनंत सिंह ने खुद ललन सिंह के लिए कार का दरवाजा खोला और फिर दोनों नेता मोकामा के लिए निकल पड़े। मोकामा गोलीकांड में 6 अगस्त को अपनी रिहाई के बाद, अनंत सिंह ने यह साफ कर दिया था कि वह आगामी चुनावों में जदयू के उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में होंगे। इस संदर्भ में उन्होंने हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जेडीयू के अन्य नेताओं से मुलाकात भी की थी।

सिर्फ बैंड-बाजा वाले दिखे

रोड शो के दौरान, काफिला पंडारक प्रखंड के लेमुआबाद, दरगाही टोला और छपेड़ातर से होकर गुजरा, जहां अनंत सिंह का जोरदार स्वागत किया गया। हालांकि, लेमुआबाद में किसी समर्थक का प्रदर्शन नहीं था, यहां सिर्फ बैंड-बाजा वाले दिखे। काफिला जब लेमुआबाद पहुंचा तो अनंत सिंह ने बैंड वालों से हाथ मिलाकर उनका धन्यवाद किया और आगे बढ़ गए।