पटना। मोकामा के पूर्व विधायक और बाहुबली नेता अनंत सिंह ने शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सीएम हाउस में मुलाकात की। इस मुलाकात में वह लगभग 15 मिनट तक रहे, लेकिन बाहर निकलने के बाद उन्होंने मीडिया से कोई बात नहीं की और सीधे घर के लिए रवाना हो गए। सूत्रों के अनुसार, अनंत सिंह ने मोकामा विधानसभा सीट से जदयू के उम्मीदवार के रूप में अपनी दावेदारी पेश की है। वह पिछले कुछ समय से जेडीयू से जुड़ने के संकेत दे रहे थे और अब उन्होंने औपचारिक रूप से यह दावा किया है।
एम्स विवाद के बाद मिले पूर्व सांसद
वहीं, राखी के दिन पूर्व सांसद आनंद मोहन ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। उनके साथ उनकी पत्नी लवली आनंद और बेटे चेतन आनंद भी थे। यह पहली बार था जब एम्स विवाद के बाद चेतन आनंद ने सीएम नीतीश से मुलाकात की।
तेजस्वी पर कसा तंज
मीडिया से बातचीत में आनंद मोहन ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा आप लोग मिठाई बांट दीजिए जब उनसे पूछा गया कि क्या महागठबंधन की सरकार तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बन रही है। इसके बाद उन्होंने तेजस्वी के युवाओं को नौकरी देने के वादे पर भी सवाल उठाया और कहा कि उनके माता-पिता के शासनकाल में किसी को भी नौकरी नहीं मिली थी। आनंद मोहन ने आगे कहा, तेजस्वी यादव थिंक टैंक हैं और नीतीश कुमार के फैसलों की आलोचना को खारिज किया।
जमानत हो जाएगी जब्त
इसी बीच, अनंत सिंह ने भी तेजस्वी यादव को चुनौती दी थी कि यदि जेडीयू उन्हें तेजस्वी के खिलाफ मोकामा से उम्मीदवार बनाती है, तो वह उनकी जमानत जब्त करवा देंगे। अनंत सिंह ने यह भी दावा किया था कि तेजस्वी की पार्टी 15 सीटों पर सिमट जाएगी और नीतीश कुमार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे।
किसी का टिकट फाइनल नहीं हुआ
हालांकि, जेडीयू ने इस दावे पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि अभी किसी का टिकट फाइनल नहीं हुआ है। जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने यह भी कहा कि मोकामा में पिछली बार पार्टी पीछे रह गई थी और अब लोग अपनी चिंता करें, नीतीश कुमार तो ग्लोबल थिंकर हैं।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें