कुंदन कुमार/पटना। बिहार की राजनीति में अपनी दबंग छवि के लिए मशहूर बाहुबली नेता अनंत सिंह ने सोमवार को मोकामा विधानसभा सीट से जनता दल यूनाइटेड (JDU) के उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया। नामांकन से पहले उन्होंने शक्ति प्रदर्शन करते हुए बड़ा रोड शो किया और हजारों समर्थकों को भोज भी कराया।

25 हजार समर्थकों को भोजन

नामांकन के पहले अनंत सिंह ने करीब 25 हजार समर्थकों को भोजन कराया। खास बात यह रही कि उनके लिए सवा लाख गुलाब जामुन बनवाए गए थे। भोज का आयोजन उनके मोकामा स्थित आवास पर किया गया, जहां सुबह से ही समर्थकों का तांता लगा रहा।धक्का मारकर स्टार्ट की गई थारनामांकन के दिन अनंत सिंह सफेद रंग की थार जीप से कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान तकनीकी खराबी की वजह से थार को धक्का मारकर स्टार्ट करना पड़ा। उनकी गाड़ी को गेंदे के फूलों से सजाया गया था, जो समर्थकों में खासा आकर्षण का केंद्र बनी रही।

35 किलोमीटर लंबा रोड शो

नामांकन के बाद अनंत सिंह ने 35 किलोमीटर लंबा रोड शो निकाला, जिसमें करीब 1000 से अधिक गाड़ियों का काफिला शामिल था। रोड शो ने मोकामा से लेकर आसपास के इलाकों में राजनीतिक गर्मी ला दी है। रास्ते भर समर्थकों ने अनंत सिंह का फूल-मालाओं से स्वागत किया।

5 बार रह चुके विधायक

अनंत सिंह 1990, 2000, 2005, 2010 और 2015 में मोकामा से विधायक रह चुके हैं। 2005 और 2010 में वे जदयू से जीते, जबकि 2015 में उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़कर जीत हासिल की। 2020 में उन्होंने खुद चुनाव नहीं लड़ा बल्कि पत्नी नीलम देवी को टिकट दिलवाया था। अब 2025 में वे फिर से मैदान में हैं इस बार जदयू के टिकट पर।

अन्य उम्मीदवारों ने भी भरा पर्चा

सुपौल से JDU के बिजेंद्र यादव, महनार से JDU के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, वैशाली से जदयू के सिद्धार्थ पटेल उर्फ चुन्नू पटेल, पिपरा से जदयू के रामविलास कामत, मुजफ्फरपुर नगर से जन सुराज पार्टी के डॉ. ए.के. दास, साहेबपुर कमाल (बेगूसराय) से आरजेडी के सत्तानंद संबुद्धा उर्फ ललन यादव ने नामांकन किया।

दर्शकों की भारी भीड

अनंत सिंह के रोड शो और नामांकन को देखते हुए पूरे इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया और यातायात को भी डायवर्ट किया गया ताकि कोई अव्यवस्था न हो।