Anant Singh reached Beur jail: कड़ी सुरक्षा के बीच पूर्व विधायक अनंत सिंह को शुक्रवार ( 23 जनवरी) को बेऊर जेल लाया गया. अब उन्हें वार्ड में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है. बता दें कि मोकामा फायरिंग मामले में पूर्व विधायक अनंत सिंह ने बाढ़ कोर्ट में सरेंडर किया था. उन पर मोकामा में गोलिबारी एक करने का आरोप है.
भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
बता दें कि मोकामा में हुई गोलीबारी के बाद अनंत सिंह ने बाढ़ कोर्ट में सरेंडर किया था. इस दौरान कोर्ट परिसर में बड़ी संख्या में अनंत सिंह के समर्थक मौजूद थे. अनंत सिंह जब सरेंडर करने पहुंचे तो कोर्ट परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किए गए थे. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि, कोर्ट के आदेश के अनुसार अब उन्हें पटना के बेऊर जेल लाया गया है. यहां भी बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं.
नौरंगा गांव में हुई थी गोलीबारी
गौरतलब है कि बुधवार को मोकामा के पंचमहला थाना क्षेत्र के नौरंगा गांव में गोलीबारी के मामले में अनंत सिंह आरोपी हैं. आरोप है कि पूर्व विधायक अनंत सिंह बदमाश सोनू-मोनू के घर पहुंचे थे और उनके समर्थकों ने सोनू-मोनू के घर पर गोलीबारी की थी. इसके बाद सोनू-मोनू ने भी 50-60 राउंड गोलियां चलाईं थीं, दोनों तरफ से गोलीबारी हुई थी. गैंगवार की इस घटना में मुकेश नाम के व्यक्ति के समर्थन में अनंत सिंह उतरे थे और फायरिंग की बड़ी घटना को अंजाम दिया गया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें