Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का माहौल जैसे-जैसे गर्म हो रहा है, वैसे-वैसे नेताओं के बयानों से सियासी हलचल भी तेज हो गई है। इसी बीच मोकामा विधानसभा सीट से जेडीयू के बाहुबली नेता और उम्मीदवार अनंत सिंह ने एक ऐसा बयान दे दिया है, जिसने बिहार की राजनीति में नई हलचल मचा दी है।

तो राजनीति से ले लूंगा संन्यास- अनंत सिंह

अनंत सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान बड़ा बयान देते हुए यह दावा किया कि, अगर इस बार नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं बने, तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा। अनंत सिंह ने कहा कि उनकी राजनीतिक पहचान और आज जो भी वे हैं, उसका पूरा श्रेय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जाता है।

वही हमें राजनीति में लाए। अगर वे नहीं रहेंगे, तो मैं भी इस लाइन में नहीं रहूंगा। विधायक बनकर भी कुर्सी पर नहीं बैठूंगा। अनंत सिंह के मुताबिक, नीतीश कुमार ने न केवल उन पर भरोसा जताया, बल्कि उन्हें जनता की सेवा का अवसर भी दिया।

नीतीश को बताया विकास का चेहरा

नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए अनंत सिंह ने कहा कि, बिहार में जो विकास, स्थिरता और सुशासन देखने को मिला है, उसका श्रेय केवल नीतीश कुमार को जाता है। उन्होंने कहा कि, बिहार में सड़कों से लेकर शिक्षा और कानून व्यवस्था में जो सुधार हुआ है, वह नीतीश कुमार की देन है। दूसरा नीतीश कुमार न था, न होगा- ये मैं पूरे विश्वास से कहता हूं।

प्रशांत किशोर पर किया पलटवार

वहीं, जब उनसे यह सवाल किया गया कि हाल ही में जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने दावा किया था कि 14 नवंबर 2025 के बाद नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे। इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए अनंत सिंह ने कहा कि, अगर नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे, तो क्या प्रशांत किशोर बनेंगे सीएम? बिहार में नीतीश जैसा कोई दूसरा नहीं। ‘भूतो ना भविष्यति’-बिहार में नीतीश कुमार दोबारा पैदा नहीं होंगे।

मोकामा में हाई-प्रोफाइल मुकाबला तय

बिहार चुनाव 2025 में मोकामा विधानसभा सीट एक बार फिर चर्चा का केंद्र बन गई है। इस सीट पर इस बार मुकाबला बेहद दिलचस्प होने वाला है। जेडीयू से अनंत सिंह के सामने आरजेडी उम्मीदवार वीणा देवी हैं, जो पूर्व बाहुबली सांसद सूरजभान सिंह की पत्नी हैं। दोनों ही परिवार अपने-अपने प्रभाव, जनाधार और सियासी ताकत के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में मोकामा में टक्कर कड़ी रहने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें- तेज प्रताप यादव ने राहुल गांधी को ‘जननायक’ मानने से किया इंकार, कहा- राहुल और तेजस्वी पर लालू यादव की छत्रछाया, मेरे ऊपर नहीं