पटना। राजधानी के मोकामा में मंगलवार को NDA की ओर से आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन ने राजनीतिक माहौल को गरमा दिया। मंच पर बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह ने अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हुए विरोधियों को चेतावनी दी। सम्मेलन को संबोधित करते हुए अनंत सिंह ने कहा मुझे जनता के बीच रहना पसंद है। मैं NDA का सदस्य हूं। कुछ लोग कहते थे कि मैं पार्टी में रहकर ही जीतूंगा, लेकिन मैंने उन्हें निर्दलीय जीतकर भी दिखा दिया। उन्होंने आगे दावा किया कि मोकामा विधानसभा क्षेत्र से खड़े होने वाले विरोधी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो जाएगी, क्योंकि यहां की जनता उनके साथ है।

ललन सिंह ने किया अनंत का बचाव

केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने सम्मेलन में अनंत सिंह को मोकामा का रक्षक बताया। उन्होंने कहा मोकामा का पहला रक्षक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और दूसरा अनंत सिंह हैं।ललन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था के तेजी से विकास का जिक्र करते हुए कहा कि आने वाले दो सालों में देश दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा।

‘छोटे सरकार जिंदाबाद’ के नारे

कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। जैसे ही अनंत सिंह मंच पर पहुंचे, समर्थकों ने ‘छोटे सरकार जिंदाबाद’ के नारे लगाए। इस दौरान मंच पर भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन और मंत्री अशोक चौधरी भी मौजूद रहे।

पोस्टर से गायब चेहरे और बढ़ती नाराजगी

कार्यकर्ता सम्मेलन से पहले लगाए गए पोस्टरों में JDU MLC नीरज कुमार और भाजपा के स्थानीय नेता ललन सिंह की तस्वीरें नदारद थीं। माना जा रहा है कि कुछ स्थानीय नेता अभी भी अनंत सिंह की NDA में मौजूदगी का विरोध कर रहे हैं। नीरज कुमार कई बार खुले तौर पर अनंत सिंह के खिलाफ बयान दे चुके हैं और कहा था कि वह पार्टी के सदस्य भी नहीं हैं।

बदला सियासी समीकरण

बता दें कि 6 अगस्त को मोकामा गोलीकांड मामले में जमानत मिलने के बाद अनंत सिंह बेऊर जेल से बाहर आए थे। बाहर निकलते ही उन्होंने साफ कर दिया था कि वे आगामी चुनाव में जेडीयू के टिकट पर मैदान में उतरेंगे। उन्होंने नीतीश कुमार की नीतियों की सराहना करते हुए कहा था कि वे बिहार के विकास के लिए 25 साल और बने रहेंगे।

जमानत पर हैं कई शर्तें

अनंत सिंह को हाईकोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ जमानत दी है। उन्हें नियमित रूप से न्यायिक प्रक्रिया में उपस्थित होना होगा और किसी भी आपराधिक गतिविधि से दूर रहना होगा।