नयी दिल्ली| कश्मीर में लगातार बिगड़ते हालत के चलते चुनाव आयोग ने अनंतनाग लोकसभा उपचुनाव फिलहाल रद्द करने का फैसला लिया है. दरअसल चुनाव आयोग ने अनंतनाग में 25 मई को होने वाले उपचुनाव के लिए मतदान केन्द्रों में सेना की 600 से ज्यादा कंपनी चाहता था. लेकिन गृम मंत्रालय ने यह पहले ही साफ़ कर दिया है कि 300 से ज्यादा कंपनी नहीं दे सकता. ऐसे में चुनाव आयोग ने आगामी उपचुनाव को रद्द करने का फैसला लिया है.

बतादें कि 9 अप्रेल को भी जम्मू कश्मीर में लोकसभा उपचुनाव के लिए मतदान में भारी हिंसा हुयी थी. जिसमें 8 लोगों कि मौत हुयी थी. इस वजह से मतदान टालना पड़ा था. गृह मंत्रालय के मुताबिक़ एक कम्पंनी में 100 जवान होते हैं. संसदीय चुनाव के लिए औसतन 10 कंपनियां  तैनात की जाती हैं यानी 1000 सुरक्षा कर्मी. केन्द्रीय गृह मंत्रालय चुनाव आयोग से कहने वाला है कि इतनी जल्दी ये संभव नहीं है. आयोग को उसे कुछ समय देना होगा. वर्तमान में 150 कम्पनियां घाटी में तैनात हैं. जबकि कुल मिलाकर अर्ध सैनिक बालों कि संख्या दस लाख के आस पास है. लेकिन वो अलग अलग राज्यों में तैनात हैं.