बॉलीवुड एक्ट्रेस सुहाना खान (Suhana Khan) आज अपना 25वां जन्मदिन मना रही हैं. फिल्म द आर्चीज (The Archies) से अपने करियर की शुरुआत करने वाली सुहाना खान (Suhana Khan) को जन्मदिन पर उनकी गर्ल गैंग ने उन्हें स्पेशल अंदाज में बर्थडे विश किया है.

बता दें कि अनन्या पांडे (Ananya Panday) और शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर सुहाना खान (Suhana Khan) को जन्मदिन की बढ़ाई दी है. दोनों ने स्टोरी पर क्यूट फोटो शेयर किया हैं. फैंस को भी ये फोटोज बहुत पसंद आ रही हैं.

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने ग्रुप फोटो शेयर की है, जिसमें सभी चैंपियंस ट्रॉफी की जर्सी पहने दिख रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- ‘हैप्पी बर्थडे मेरी स्वीट लिटिल सुजीपाइ. तुम जैसा कोई भी नहीं है. मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं.’ वहीं शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की फोटो शेयर की है. उन्होंने लिखा- ‘हैप्पी बर्थडे सिस्टर.’

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर, अभिषेक बच्चन, जैकी श्रॉफ, अरशद वारसी, जयदीप अहलावत और अभय वर्मा भी अहम किरदार निभाते नजर आने वाले हैं. मुंबई शेड्यूल के बाद टीम यूरोप शूट के लिए जाने वाली है. ये फिल्म अगले साल अक्टूबर से दिसंबर के बीच सिनेमाघरों पर रिलीज हो सकती है.