Ananya Panday Ott: मुंबई. अनन्या पांडे की फिल्म लाइगर बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरहा फ्लौप हुई थी. दुख भुलाने वे इटली में छुट्टियां मनाने गई थी. अनन्या पांडे अपने छोटे से करियर में 3 से 4 फ्लाप मूवी दे चुकि हैं. जिसके बाद बॉलीवुड में उन्हें काम देने वाले लोग सोच में पड़ गए हैं.
ऐसे में खबर यह आ रही है कि फिल्मों में खराब प्रदर्शन करनें के बाद अब वह अपना लक ओटीटी प्लेटफॉर्म में आज़मा रही है. धर्मा प्रोडक्शन का सहारा लेते हुए धर्मा की डिजिटल विंग धर्मेटिक एंटरटेनमेंट के जरिए एक वेब सीरीज बनने जा रही है. कॉल मी बे (Call Me Be) नाम कि यह सीरीज अमेजन प्राइम पर आएगी. इस सीरीज को तीन राइटर्स ने मिल के लिखा है. दोस्ताना 2 के निर्देशक कॉलिन डीकुन्हा इस सीरीज को डायरेक्ट करेंगे. रिपोर्ट्स कि माने तो इस सीरीज में अनन्या पांडे को अपनी एक्टिंग दिखाने का भरपूर मौका मिलेगा, क्योंकि कहानी उनके इर्द गिर्द ही घुमेगी. सीरीज 2023 में रिलीज होगी.
फिलहाल अनन्या पांडे आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म ड्रीमगर्ल 2 में नज़र आएंगी. अनन्या पांडे की लास्ट फिल्म ‘लाइगर’ की बात करें तो विजय देवरकोंडा स्टारर इस फिल्म ने दुनियाभर में 72. 43 करोड़ का बिजनेस किया था, जबकि हिंदी सिनेमा में इस फिल्म ने केवल 21. 3 करोड़ का बिजनेस किया था.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- Odisha News: जंगलों में आग से निपटने में AI तकनीक की मदद लेगा ओडिशा, प्रदेश के वनों में लगाए गए नये टेक्नॉलॉजी के कैमरे
- ‘दुनिया में सबसे बड़ा योद्धा मां होती है’: गंगा नदी में गिरी 8 की साल बच्ची और उसका भाई, बेटी-बेटा को बचाने मां ने भी लगा दी छलांग, फिर जो हुआ… देखें VIDEO
- लकड़ी लेने जंगल गया था पति, इधर पीठ पीछे पत्नी ने किया ऐसा काम, घर पहुंचते ही कर दी बीवी की हत्या
- Bihar News: बिहार में प्रेमी ने 3 दोस्तों के साथ मिलकर प्रेमिका की लूटी इज्जत, फिर…
- मधुबनी पहुंची सीएम नीतीश की ‘प्रगति यात्रा’, सुगरवे नदी पर बने रिवर फ्रंट का उद्घाटन करने के साथ ही कई बड़ी योजनाओं की दी सौगात