एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Pandey) इन दिनों अपनी फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ (Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri) को लेकर चर्चा में बनी हुई है. हाल ही में उन्होंने जयपुर पहुंचकर प्रसिद्ध काले हनुमान जी मंदिर में दर्शन किया है. इस दौरान एक्ट्रेस ने बजरंग बली की पूजा-अर्चना कर उनका आशीर्वाद लिया है.

अनन्या पांडे ने सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट

बता दें कि अनन्या पांडे (Ananya Pandey) ने किले हनुमान जी के मंदिर से अपनी कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इन फोटोज को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा ‘आभारी होने के लिए बहुत कुछ है.’ एक फोटो में अनन्या को हनुमान जी के आगे हाथ जोड़कर खड़े देखा जा सकता है. इस दौरान अनन्या पांडे (Ananya Pandey) ने पीले रंग का सूट पहन रखा था.

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

भाई के लिए किया था भावुक पोस्ट

इससे पहले भाई अहान पांडे (Ahan Pandey) की फिल्म ‘सैयारा’ (Saiyaara) की रिलीज से एक दिन पहले ही अनन्या पांडे (Ananya Pandey) ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘मैं शुरू से ही अपने भाई की दीवानी रही हूं और अब दुनिया भी उसे उतना ही पसंद करने वाली है. सैयारा कल सिनेमाघरों में आ रही है और मैं यकीन नहीं कर पा रही हूं कि मेरे छोटे बीन्स की पहली फिल्म रिलीज हो रही है. वेलकम टू द मूवीज अहानी!’

Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

अनन्या का वर्कफ्रंट

बता दें कि अनन्या पांडे (Ananya Pandey) इन दिनों अपनी फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ (Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri) की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में उनके साथ एक्टर कार्तिक आर्यन भी नजर आने वाले हैं. इससे पहले दोनों को फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ (Pati Patni aur Woh) में साथ देखा गया था. इस फिल्म के बाद ये दोनों सितारों की साथ में दूसरी फिल्म है.