एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Pandey) की कुछ दिन पहले रिलीज हुई वेब सीरीज ‘कॉल मी बे’ से खूब सुर्खियां बटोरी थीं. वहीं अब वो जल्द ही CTRL में नजर आने वाली हैं. फिल्म का प्रमोशन भी शुरू हो गया है. हाल ही में अनन्या पांडे (Ananya Pandey) ने एक इंटरव्यू में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) से तुलना होने पर अपना रिएक्शन दिया है.

तुलना पर क्या बोलीं अनन्या पांडे

दरअसल अनन्या पांडे (Ananya Pandey) ने डायरेक्टर विक्रमादित्य मोटवाने के साथ एक इंटव्यू दिया था. इस इंटरव्यू के दौरान, होस्ट ने एक फैन का कमेंट पढ़ा जिसमें कहा गया था, “अनन्या निश्चित रूप से अलगी आलिया भट्ट (Alia Bhatt) हैं” जब इस बारे में एक्ट्रेस से पूछा गया कि तो उन्होंने “नहीं” से शुरुआत की. इसके बाद एक्ट्रेस ने कहा कि “मुझे लगता है कि आलिया बहुत अच्छी हैं. यह बहुत बड़ी तारीफ है कि लोग ऐसा सोचते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि आलिया ने जो किया है, मैं उसे छू भी नहीं सकता.” Read More – 1 साल बाद Honey Singh को आई बहन की याद, सरप्राइज देने मेलबर्न पहुंचे सिंगर …

CTRL के ट्रेलर को किया गया है पसंद

बता दें कि विक्रमादित्य मोटवाने की साइबर-थ्रिलर CTRL, जल्द ही नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर को जारी कर दिया है जिसे काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. ट्रेलर में अनन्या पांडे (Ananya Pandey) को नैला अवस्थी और विहान समत को जो मैस्करेनहास के किरदार में दिखाया गया है. ये जोड़ी कंटेंट मेकिंग करती है और इनके इंटरनेट पर काफी फॉलोअर्स हैं. लेकिन कहानी में मोड़ तब आता है जब यह जोड़ी टूट जाती है. विक्रमादित्य मोटवानी द्वारा निर्देशित, CTRL में इस सवाल को एक्सप्लोर किया गया है कि एक ऐसी दुनिया में जहां डेटा पावर है, हमें अपना कितना हिस्सा ऑनलाइन शेयर करना चाहिए, और जब हम उस जानकारी पर कंट्रोल खो देते हैं तो क्या होता है? Read More – Bhool Bhulaiyaa 3 का नया पोस्टर आया सामने, दीवाली पर खुलेगा तंत्र और मंत्र के साथ बंधा दरवाजा …

बता दें कि ट्रेलर को टैगलाइन के साथ जारी किया गया था, “CTRL योर लाइफ. अपनी यादें ALT करें. सामान DEL. CTRL 4 अक्टूबर को केवल नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल है. CTRL निखिल द्विवेदी और आर्य ए मेनन द्वारा निर्मित है और इसे अविनाश संपत और विक्रमादित्य मोटवाने ने लिखा है.