Sitamarhi News: सीतामढ़ी में एक बार फिर आस्था से साथ खिलवाड़ किया गया है. जहां, अराजक तत्वों ने महाशिवरात्रि की रात सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की. अराजक तत्वों ने एक मंदिर में शिव और पार्वती की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं, मंदिर के समीप एक झोपड़ी में भी आग लगा दी.

घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश का माहौल है. वहीं, जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में सक्रियता दिखाते हुए लोगों को शांत कराया. स्थानीय लोगों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. घटना की सूचना पर डीएम रिची पांडेय और एसपी अमित रंजन भी मौके पर पहुंचे.

डुमरा थाना के परमानंदपुर गांव की घटना

पूरी घटना सीतामढ़ी जिले डुमरा थाना क्षेत्र के परमानंदपुर गांव की बताई जा रही है. बुधवार (26 फरवरी) की रात को कुछ अराजक तत्वों ने स्थानीय मंदिर में शिव, पार्वती, कार्तिकेय समेत अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया. आज (गुरुवार) सुबह लोगों को घटना की सूचना मिली. खबर मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. देखते ही देखते सोशल मीडिया के माध्यम से घटना की खबर आग की तरह फैल गई. मौके पर पहुंचे सदर डीएसपी राम कृष्णा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने स्थिति को नियंत्रित किया.

मूर्तियों को क्षतिग्रस्त किया

बताया जा रहा है कि मंदिर में घुसे बदमाशों ने भगवान गणेश और भगवान कार्तिकेय की मूर्तियों को मंदिर से निकालकर बाहर फेंक दिया. कुछ मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. सूचना मिलते ही डीएम रिची पांडेय और एसपी अमित रंजन भी मौके पर पहुंचे. दोनों वरीय पदाधिकारियों ने पुलिस को मामले की गहन जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. सदर डीएसपी ने बताया कि, यह अराजक तत्वों की करतूत है. वरीय अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें- कटिहार पुलिस का अमानवीय चेहरा आया सामने, मानसिक रूप से बीमार युवक को बीच सड़क पर बुरी तरह से पीटा, VIDEO वायरल