Anaya Bangar Rakhi Celebration: पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय बांगड़ के बेटे रहे आर्यन बांगड़ ने जेंडर ट्रांज़िशन के बाद नया जीवन अपनाया है। सर्जरी के बाद अब उनका नाम अनाया बांगड़ है। रक्षाबंधन के इस मौके पर अनाया ने सोशल मीडिया पर अपनी एक खास तस्वीर साझा की, जिसमें वह पहली बार बहन के रूप में अपने भाई अथर्व बांगड़ को राखी बांधती नज़र आ रही हैं।
अनाया ने पोस्ट में लिखा, “सिर्फ राखी नहीं, बल्कि सालों का प्यार, हंसी और न खत्म होने वाली भाई-बहन की नोकझोंक बांध रही हूं।” तस्वीर में उनका भाई भी बेहद खुश दिख रहा है। इस पोस्ट पर 50 हजार से ज्यादा लाइक्स और 750 से अधिक कमेंट्स आ चुके हैं। ज्यादातर लोगों ने उनके इस कदम की तारीफ की, हालांकि कुछ ट्रोल करने वाले भी सामने आए।
गौरतलब है कि अनाया बांगड़ ने जेंडर-फॉर्मिंग सर्जरी यूनाइटेड किंगडम में कराई थी और बाद की दो सर्जरी भारत में हुईं। इसके बाद उन्होंने अपने कपड़ों, रहन-सहन और तौर-तरीकों में बदलाव किया। अब वह मॉडलिंग में भी सक्रिय हैं। उनके कुछ वीडियो क्रिकेट खेलते हुए भी सामने आए हैं, क्योंकि घरेलू क्रिकेट के समय से ही उनके कई खिलाड़ी दोस्त रहे हैं, जिनमें सरफराज खान का नाम भी शामिल है।
रक्षाबंधन पर भारतीय क्रिकेट के कई दिग्गज और मौजूदा खिलाड़ी भी अपनी बहनों के साथ तस्वीरें शेयर करते दिखे। श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, वीरेंद्र सहवाग, सुरेश रैना जैसे खिलाड़ियों ने बहन के साथ अपने पल साझा किए। वहीं, सारा तेंदुलकर ने अपने भाई अर्जुन तेंदुलकर के साथ एक मजेदार वीडियो डाला, जिसमें वह उन्हें मेकअप करते हुए दिख रही हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H