स्पोर्ट्स डेस्क– भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैच की सीरीज खत्म हो गई, और ये सीरीज जहां इंग्लैंड के सीनियर क्रिकेटर एलिस्टर कुक के बतौर प्लेयर आखिरी सीरीज के तौर पर याद किया जाएगा, तो वहीं इंग्लैंड के 36 साल के सीनियर तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के लिए भी इस टेस्ट सीरीज को याद किया जाएगा।

एंडरसन का कमाल

इंग्लैंड के 36 साल के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भारत के खिलाफ सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में 5 विकेट लिया, और अपने इस कारनामे के साथ ही उन्होंने अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज कर लिया है। जेम्स एंडरसन अब इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं। एंडरसन ने जैसे ही टेस्ट क्रिकेट में अनपा 564 वां विकेट हासिल किया, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैग्राथ को पीछे छोड़ दिया, और इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले तेज गेंदबाज भी बन गए।

टेस्ट क्रिकेट में इनके नाम सबसे ज्यादा विकेट

वहीं इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में अगर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो श्रीलंका पूर्व फिरकी गेंदबाज मुरलीधरन ने सबसे ज्यादा 800 विकेट हासिल किए हैं, तो वही ऑस्ट्रेलिया के फिरकी गेंदबाज शेन वॉर्न ने 708 विकेट और भारत के अनिल कुंबले के नाम 619 विकेट हैं।

क्रिकेट में जेम्स एंडरसन

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने अबतक 143 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 564 विकेट हासिल किए हैं, तो वहीं 194 वनडे मैच में 269 विकेट और 19 टी-20 मैच में 18 विकेट।