Chandrababu Naidu: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ (Donald Trump Tariff) एक्शन से सिर्फ पीएम मोदी ही नहीं बल्कि केंद्र की सरकार में उनके साथी आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू भी बेचैन हो गए हैं। झींगा निर्यात (Prawn Exports) को अमेरिकी टैरिफ से बचाने के लिए उन्होंने मोदी सरकार को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने कहा है कि ये शुल्क एक ऐसा झटका है, जिसे हम बर्दाश्त नहीं कर सकते। नायडू ने केंद्र से झींगा निर्यात को अमेरिकी टैरिफ के झटके से बचाने की अपील की है।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने लिखे पत्र में केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से राज्य के जलीय क्षेत्र के लिए तत्काल सहायता की अपील की, जो अमेरिकी टैरिफ में वृद्धि के प्रभाव से जूझ रहा है। उन्होंने कहा कि अचानक शुल्क वृद्धि के कारण राज्य का जलीय क्षेत्र बर्बाद हो सकता है।
बता दें कि अमेरिका ने 5 अप्रैल से भारतीय समुद्री निर्यात पर 27 प्रतिशत आयात शुल्क लगाया है। यह कदम झींगा निर्यात को बुरी तरह प्रभावित करता है, जो व्यापार का 92 प्रतिशत हिस्सा है।
Kerala: केरल के मंदिर में RSS के ‘गण गीतम’ गाए जाने पर मचा बवाल, कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि जलीय क्षेत्र हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और ये शुल्क एक ऐसा झटका है, जिसे हम बर्दाश्त नहीं कर सकते। टीडीपी प्रमुख ने बताया कि शुल्क वृद्धि के कारण कोल्ड स्टोरेज भर गए हैं और निर्यातकों ने खरीद रोक दी है, जिससे राज्य के मत्स्य उद्योग पर निर्भर लाखों लोगों की आजीविका को खतरा है। नायडू ने यह भी कहा कि पहले से ही ऑर्डर के लिए पैक किए गए झींगा अब बंदरगाहों और कोल्ड स्टोरेज में फंसे हुए हैं, जिससे टैरिफ के कारण अप्रत्याशित लागत आ रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वैश्विक स्तर पर वियतनाम और थाईलैंड जैसे देश भारत से ऑर्डर रद्द कर रहे हैं, जबकि यूरोपीय संघ 4 से 7 प्रतिशत तक के शुल्क सहित एडिशनल बैरियर्स लगा रहा है।
कुल समुद्री निर्यात में 92% सिर्फ झींगा अमेरिका को देता है भारत
दरअसल, वित्त वर्ष 2023-24 में भारत ने अमेरिका को 2.5 अरब डॉलर के समुद्री उत्पाद का निर्यात किया था। खास बात ये है कि भारत से अमेरिका में जितना भी समुद्री निर्यात होता है, उसमें से करीब 92% सिर्फ झींगा (प्रॉन्स) होता है। इसलिए ट्रंप के टैरिफ ऐलान के बाद नायडू घबराए हुए हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की है कि वो झींगा निर्यात को अमेरिकी टैरिफ से बचाए।
ट्रंप के टैरिफ वॉर से पूरी दुनिया में कोहराम
बता दें कि ट्रंप के टैरिफ वॉर से इस वक्त पूरी दुनिया में कोहराम मचा हुआ है। अमेरिका ने भारत समेत कई देशों पर ‘जैसे को तैसा’ टैरिफ लगाया है। ट्रंप ने भारत पर 26 फीसदी टैरिफ लगाया है। ट्रंप ने कहा था कि जो देश अमेरिकी उत्पादों पर जितना टैरिफ लगाते हैं, हम उन पर उसका 50 फीसदी टैरिफ ही लगा रहे हैं। ट्रंप के इस ऐलान के बाद अमेरिकी शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक