स्पोर्ट्स डेस्क. आईपीएल सीजन-11 में मंगलवार को चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मुकाबला खेला गया। जहां कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम को एक हाईस्कोरिंग मैच में हार का सामना करना पड़ा। कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 202 रन बनाए। जहां इस मुकाबले में आंन्द्रे रसेल का शो देखने को मिला, रसेल ने 88 रन की ताबड़तोड़ नाबाद पारी खेली, अपनी इस पारी में रसेल ने चौका तो 1 ही लगाया, लेकिन सिक्सर 11 उड़ाए। इस पूरे मैच को कोलकाता नाइटराइडर्स के को- ऑनर शाहरुख खान भी देख रहे थे, मैच इतना रोमांचक था कि शाहरुख खान पूरे मैच तक रुके रहे।

रुके ही नहीं रहे, मैच के खत्म हो जाने के बाद तो जमकर जश्न भी मना

पार्टी तो बनती है वैसे भी खेल में हार जीत तो लगी रहती है, कोलकाता  नाइटराइडर्स की टीम ने जिस तरह से चेन्नई के खिलाफ शानदार खेल दिखाया वो शानदार था। खासकर आंन्द्रे रसेल ने ताबड़तोड़ पारी खेली। जिसकी बदौलत कोलकाता की टीम इतना बड़ा स्कोर बना सकी। हलांकि टीम के गेंदबाज इस टारगेट को बचा नहीं सके। लेकिन शाहरुख खान इस हार को भुलाकर खिलाड़ियों के साथ पार्टी करते नजर आए।

पार्टी में शाहरुख के साथ टीम के खिलाड़ियों ने जमकर डांस किया। बॉलीवुड सॉन्ग में टीम के स्टार ऑलराउंडर आंन्द्रे रसले, सुनील नारिने, युवा शुभमन गिल, और अंडर-19 के गेंदबाज कमलेश नागरकोटी शाहरुख के साथ थिरकते  नजर आए। चेन्नई के खिलाफ आतिशी बल्लेबाजी करने वाले आंन्द्रे
रसेल ने जश्न का ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में शेयर भी किया है। साथ ही उस पर कैप्शन भी लिखा है, कि बॉस के साथ मस्ती के कुछ पल।

रोमांचक था मुकाबला

चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच सुपर मुकाबला खेला गया। जहां चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने सुपर अंदाज में जीत हासिल की। मैच में रविंन्द्र जडेजा ने सिक्सर लगाकर टीम को जीत दिलाई। कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने 203 रन का टारगेट रखा था। जिसे चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने 19.5 ओवर में ही 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। चेन्नई सुपरकिंग्स को पहले सलामी बल्लेबाज शेन वाटसन और अंबाती रायुडू ने तूफानी शुरुआत दी। हलांकि वाटसन 19 गेंद में 42 रन बनाकर आउट हो गए, अपनी पारी में वाटसन ने 3 चौका और 3 सिक्सर लगाया। जब वाटसन आउट हुए तब तक टीम का स्कोर 5.5 ओवर में 75 रन हो चुका था। वाटसन के बाद सैम बिलिंग्स ने अपने हाथ दिखाए, और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया।

बिलिंग्स ने 23 गेंद में ही 56 रन ठोक दिए, अपनी इस पारी में चौका तो 2 ही लगाया, लेकिन सिक्सर 5 उड़ाए। इसके बाद आखिरी में रविंन्द्र जडेजा और ब्रावो ने अपनी टीम को जीत दिला दी, एक रोमांचक मुकाबले में दोनों ही बल्लेबाजों ने एक-एक सिक्सर लगाया, जडेजा 7 गेंद में 11 और ब्रावो 5 गेंद में 11 रन बनाकर नाबाद रहे।