आईटी मंत्रालय ने Android यूजर्स के लिए एक चेतावनी जारी की है. इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स (CERT) टीम द्वारा जारी यह एडवाइजरी एंड्रॉयड 10, Android 11, एंड्रॉयड 12 और एंड्रॉयड 12L यूजर्स के लिए है. टीम का कहना है कि कई ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) में कमियां हैं, जिसके चलते हैकर्स आपकी संवेदनशील जानकारी हासिल कर सकते हैं.

एंड्रॉयड 10, 11, 12 के फ्रेमवर्क, सिस्टम कंपोनेंट, मीडिया प्रोवाइडर कंपोनेंट, कर्नेल कंपोनेंट्स, मीडियाटेक कंपोनेंट्स, क्वालकॉम कंपोनेंट्स, क्वालकॉम क्लोज्ड सोर्स कंपोनेंट्स और सिस्टम में कमियां मौजूद हैं. इन सॉफ़्टवेयर कंपोनेंट्स पर हमला करके हैकर्स सेंसिटिव पर्सनल इन्फॉर्मेशन हासिल कर सकते हैं. इसलिए Google ने पहले ही Android OS में इन सिस्टम खामियों का एक सिक्योरिटी पैच शुरू किया है.
Also Read – क्या आप कर सकते है अपनी पत्नी से इतना प्यार ? जितना 73 वर्ष के इस शख्स ने किया

android smartphone

अगर आप चाहते हैं कि आपका Android स्मार्टफोन सुरक्षित रहे और कोई भी निजी जानकारी लीक ना हो तो इसके लिए जरूरी है कि आप अपने स्मार्टफोन को जितनी जल्दी हो सके अपडेट कर लें. क्योंकि एंड्रॉयड सिक्योरिटी बुलेटिन के मुताबिक, 1 मई 2022 और इसके बाद के सिक्योरिटी पैच लेवल के साथ कंपनी ने इन कमियों को दूर करने की कोशिश की है. सिक्योरिटी बुलेटिन में कहा गया है कि सबसे जरूरी मुद्दा फ्रेमवर्क कंपोनेंट में एक हाई-सिक्योरिटी वल्नेरेबिलिटी है..