एक बार फिर से एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स पर मैलवेयर का खतरा मंडरा रहा है, बता दें कि साइबर सिक्योरिटी फर्म Bitdefender की हाल ही में जारी हुई रिपोर्ट से पता चला है कि 60 हजार से ज्यादा एंड्रॉयड ऐप्स में Adware मिला है. रिपोर्ट में एक और चौंका देने वाली बात सामने आई है कि इन ऐप्स में पिछले 6 महीने से खतरनाक मैलवेयर मौजूद है जिसकी पहचान नहीं हो पा रही थी.

एप में मौजूद मैलवेयर यूजर्स से थर्ड पार्टी एप्स इंस्टॉल करवा रहा था. इनमें से कुछ एप्स के नाम सामने आए हैं जिनमें game cracks, games with unlocked features, free VPNs, fake tutorials, YouTube/TikTok without ads, cracked utility programs, PDF viewers और even fake security programs जैसे एप्स के नाम शामिल हैं.

Google ने इनमें से कई सारे एप्स को प्ले-स्टोर से हटा दिया है लेकिन कुछ एप्स अभी भी मौजूद हैं. एक बार फोन में इंस्टॉल होने के बाद ये एप्स यूजर्स को “application is unavailable” का मैसेज देते थे जिससे लोगों को लगता था कि एप फोन में इंस्टॉल ही नहीं हुआ है.

क्या है नुकसान

इन ऐप्स का मकसद एंड्रॉयड मोबाइल यूजर्स से छिपकर विज्ञापन चलाना और उससे रेवेन्यू जनरेट करना है. Adware की वजह से मोबाइल की बैटरी भी तेजी से खत्म होती है और मोबाइल भी गर्म होता है.

बैंक डिटेल्स तक चोरी

ये संदिग्थ ऐप्स फोन में इंस्टॉल होकर कई बार यूजर्स की बैकिंग लॉगइन डिटेल्स और पासवर्ड आदि को चोरी करके हैकर के पास सेंड कर सकते हैं. इससे यूजर्स का बैंक खाता तक खाली हो सकता है.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें